HomeदेशAssam: ड्रेनेज सिस्टम बनाने के लिए डिब्रूगढ़ में तोड़ी गई 128 साल...

Assam: ड्रेनेज सिस्टम बनाने के लिए डिब्रूगढ़ में तोड़ी गई 128 साल पुरानी मस्जिद… कई तरह के लग रहे हैं आरोप, जानें पूरा मामला

पूरा मामला असम के डिब्रूगढ़ का है, जहां बोकुल से सेसा ब्रिज तक ड्रेनेज सिस्टम को बनाने के लिए 128 साल पुरानी चौलखोवा जामा मस्जिद को तोड़ दिया गया.

Dibrugarh , Assam News: असम में पिछले कुछ समय से मस्जिदों, मदरसों और मुसलमानों के घरों को अवैध बताते हुए कार्रवाई जा रही है. कई मदरसों को धवस्त कर दिया गया, तो कई मदरसों को सील कर दिया गया है. इसी बीच असम के डिब्रूगढ़ में 128 साल पुरानी चौलखोवा जामा मस्जिद (Chaulkhowa Jama Masjid) को जल निकासी व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए तोड़ दिया गया. आईए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है…

क्या है पूरा मामला?

यह पूरा मामला असम के डिब्रूगढ़ का है, जहां बोकुल से सेसा ब्रिज तक ड्रेनेज सिस्टम को बनाने के लिए 128 साल पुरानी चौलखोवा जामा मस्जिद को तोड़ दिया गया. मस्जिद को तोड़े जाने पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.

‘स्थानीय मुसलमानों के सहयोग से मस्जिद को धवस्त किया गया’

वहीं मस्जिद को तोड़े जाने पर प्रशासन ने कहा कि जलभराव की समस्या को हल करने के लिए मस्जिद को ध्वस्त किया गया. डिब्रूगढ़ नगर निगम बोर्ड के कमिश्नर जय विकास ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि चौलखोवा जामा मस्जिद को सभी प्रकार की कानूनी प्रक्रिया और स्थानीय मुसलमानों के सहयोग से धवस्त किया गया.

बाढ़ की समस्या को हल करने के लिए उठाया गया कदम

कमिश्नर जय विकास ने आगे बताया कि यह कदम शहर में आर्टिफिशियल बाढ़ की लगातार समस्या को हल करने के लिए बोकुल से सेसा ब्रिज तक एक प्रमुख जल निकासी प्रणाली के निर्माण और अपग्रेड की सुविधा के लिए उठाया गया है.

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, इस प्रेस कांफ्रेंस में डिब्रूगढ़ म्युनिसिपल बोर्ड के कमिश्नर जय विकास, एग्जीक्यूटिव ऑफिसर नोवास दास, और चौलखोवा जमात कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद लियाकत अली समेत अन्य वरिष्ठ सदस्य मौजूद थे.

मस्जिद को गिराए जाने पर कई तरह के सवाल

मस्जिद को हटाए जाने पर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने सवाल करते हुए कहा कि मस्जिद के लिए दूसरी जगह दी गई या नहीं.. वहीं अन्य लोगों ने कहा कि केवल मदरसों और मस्जिदों से ही दिक्कत होती है पहले ऐसा कुछ नहीं होता था.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe