HomeदेशAssam: मस्जिद में हराम जानवर का मांस फेंकने से बवाल.. सीएम हिमंता...

Assam: मस्जिद में हराम जानवर का मांस फेंकने से बवाल.. सीएम हिमंता के विवादित बयान से जोड़ी जा रही है घटना

सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने पिछले महीने विवादित बयान देते हुए कहा था कि विभिन्न स्थानों पर गोमांस फेंकने का कारोबार बंद होना चाहिए, अन्यथा लोग जवाबी कार्रवाई में सूअर का मांस फेंक सकते हैं.

Assam Muslim News: देश में मुसलमानों के इबादतगाहों के सामने जाकर विवादित गाने बजाना, डांस करना, हनुमान चालीसा का पाठ करना अब सामान्य बात हो गई है. अक्सर ऐसी घटनाएं सामने आती रहती है जहां किसी मस्जिद के सामने हिंदूवादी संगठनों से प्रेरित लोग हुडदंग मचाते हैं. इसी प्रकार की एक ऐसी ही घटना असम से सामने आई है, जिससे इलाके में तनाव फैल गया है. आईए जानते हैं पूरा मामला क्या है.

यह है पूरा मामला

पूरा मामला असम की राजधानी गुवाहाटी के पंजाबी बस्ती इलाके का है, जहां 6 जुलाई की देर रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने ईदगाह मस्जिद के परिसर में हराम जानवर (सुअर) का मांस फेंक दिया. इस घटना का वीडियो सीसीटवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया.

मस्जिद कमेटी और स्थानीय लोगों ने दर्ज कराई शिकायत

मस्जिद के इमाम जब फज्र की नमाज के लिए आए तो वहां उन्होंने एक प्लास्टिक का पैकेट देखा. इसके बाद जब उन्होंने उसे खोल कर देखा तो उसमें सुअर का मांस था. इमाम ने इस घटना की जानकारी तुरंत मस्जिद कमेटी को दी. इसके बाद मस्जिद कमेटी और स्थानीय लोगों ने थाने में जाकर इसकी शिकायत दर्ज कराई और सख्त कार्रवाई की मांग की.

पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, साथ ही फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर आसापास के सैेपल ले लिए. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. इसके साथ ही पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है.

हिमंता बिस्वा सरमा ने दिया था विवादित बयान

बता दें कि इस घटना के बाद लोग असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के उस बयान को इस मामले से जोड़ रहे हैं. हिमंत बिस्वा सरमा ने पिछले महीने विवादित बयान देते हुए कहा था कि विभिन्न स्थानों पर गोमांस फेंकने का कारोबार बंद होना चाहिए, अन्यथा अन्य लोग जवाबी कार्रवाई में विभिन्न क्षेत्रों में सूअर का मांस रख सकते हैं.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe