Nasir Junaid Mob Lynching case: हरियाणा के भिवानी में साल 2023 में नासिर और जनैद की मॉब लिंचिंग के एक आरोपी ने आत्महत्या कर ली. नासिर और जुनैद की हत्या के आरोपी ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. आत्महत्या करने से पहले उसने बजरंग दल के तीन बड़े पदाधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाया. इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
‘रोज नए- नए गुंडे भेजकर मेरा पीछा करवाते हैं’
लोकेश सिंगला ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि मैं जान देने जा रहा हूं. मैं बजरंग दल के तीन बड़े पदाधिकारियों की धमकियों से परेशान हो गया हूं. वह रोज नए – नए गुंडों को भेजते हैं और मेरा पीछा करवाते हैं. साथ उन्होंने कहा कि वह मुझसे बोलते हैं कि तुम्हें झूठे मुकदमें में फंसा देंगे. लोकेश सिंगला ने भारत भूषण, अनिल कौशिक समेत एक अन्य बजरंग दल के अधिकारी पर परेशान करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए. वीडियो के बनाने के बाद लोकेश ने ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी. आगरा- पलवल रूट की रेलवे पटरी पर लोकेश का शव बरामद हुआ है.
नासिर_जुनैद हत्याकांड में फरार आरोपी और गौरक्षक लोकेश सिंगला बिछोर ने पलवल में ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि वह बजरंग दल से परेशान था… pic.twitter.com/c3CesU9rwR
— Mohd Mustaqeem Mewati (@MustaqeemMewati) July 8, 2025
लोकेश की पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, लोकेश सिंगला की पत्नी ने वीडियो के आधार पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले पर राजकीय रेलवे पुलिस फरीदाबाद के उपाधीक्षक राजेश कुमार ने कहा है कि पुलिस लोकेश के वायरल वीडियो की जांच कर रही है और वीडियो में जिन तीन लोगों का जिक्र है, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
नासिर और जुनैद को जिंदा जला दिया था
बता दें कि साल 2023 में भिवानी में गौ मांस के शक में नासिर और जनैद को गौरक्षकों ने पहले अगवा किया. फिर बुरी तरीके से पीटने के बाद उन्हें गाड़ी में बंद कर के जिंदा जला दिया था. इस घटना के बाद देशभर में विरोध प्रदर्शन देखा गया था.
नासिर और जनैद की मॉब लिंचिंग में मोनू मानेसर मुख्य आरोपी है. साथ ही, आत्महत्या करने वाले लोकेश समेत कई अन्य लोग भी जुनैद- नासिर मॉब लिंचिंग मामले में आरोपी हैं.