Ahmedabad Plane Crash Report: अहमदाबाद में पिछले महने हुए प्लेन क्रैश की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सामने आ गई है. विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने आज यानी कि शनिवार, 12 जुलाई को 15 पेज की एक रिपोर्ट जारी की. इस रिपोर्ट में कई खुलासे हुए है. रिपोर्ट के अनुसार, एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-171 (AI-171) के दोनों इंजन में ईंधन पहुंचाने वाले स्विच बंद हो गए थे. जिस कारण टेकऑफ के तुरंत बाद इंजन बंद हो गए और विमान का थ्रस्ट (आगे की ओर धकेलने वाला बल) खत्म हो गया.
कॉकपिट की वायस रिकॉर्डिंग में यह बात आई सामने
AAIB की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के अनुसार, कॉकपिट की वायस रिकॉर्डिंग से यह जानकारी सामने आई है कि प्लेन के एक पायलट ने दूसरे से पूछा था कि क्या तुमने स्विच बंद किया है? इस पर दूसरे पायलट ने जवाब दिया नहीं.
रिपोर्ट में आई यह जानकारी
वहीं रिपोर्ट के अनुसार, फ्लाइट ने भारतीय समयानुसार एक बजकर 38 मिनट 42 सेकंड पर अधिकतम दर्ज की गई गति 180 नॉट्स आईएएस हासिल की और एक सेकेंड बाद ही इंजन-1 और इंजन-2 के ईंधन ‘कटऑफ स्विच’ क्रमशः रन’ से कटऑफ’ स्थिति में चले गए.
AAIB की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में फ्लाइट के रास्ते में या आसपास किसी भी पक्षी की गतिविधि नहीं देखी गई. साथ ही रिपोर्ट में किसी प्रकार की संभावित तोड़फोड़ का भी उल्लेख नहीं किया गया है.
Likely cause of the Air India AI-171 crash in Ahmedabad: dual-engine failure due to a fuel supply disruption. Possible fuel pump failure or blockage in the system starved both engines, leading to loss of thrust shortly after takeoff. #AhmedabadPlaneCrash #AirIndia#planecrash… pic.twitter.com/2nMeTZe8TZ
— 𝕷𝖔𝖗𝖉 𝕲𝖎𝖘𝖍𝖆𝖑 (@LordVishal_) June 12, 2025
हादसे में इतने लोगों की हुई थी मौत
बता दें कि बीते 12 जून को अहमदाबाद से उड़ान भड़ने के लगभग 32 सेकंड बाद यह प्लेन क्रैश हो गया था. इस हादसे में कुल 242 यात्रियों और क्रू मेंबर्स में से 241 की मौत हो गई थी. वहीं जिस जगह प्लेन क्रैश हुआ था, उसमें मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट खाना खा रहे थे, वो भी हादसे का शिकार हो गए. जहां इस खौफनाक हादसे में BJMC कॉलेज हॉस्टल के भी 34 लोगों की मौत हो गई थी.