Homeदेशहमारी सदा ट्रस्ट में 'पर्यावरण जागरूकता' विषय पर हुआ प्रोग्राम... पेड़ों की...

हमारी सदा ट्रस्ट में ‘पर्यावरण जागरूकता’ विषय पर हुआ प्रोग्राम… पेड़ों की देखभाल करने और नए पेड़ लगाने की अपील

हमारी सदा ट्रस्ट के Rising Skill Development Centre (RSDC) में 'पर्यावरण जागरूकता' विषय पर एक सेशन का आयोजन किया गया. इस सेशन में लगभग 60 स्टूडेंट्स पहुंचे और पर्यावरण के विषय पर अपनी- अपनी बात रखी.

Environmental Awareness Session: हमारी सदा ट्रस्ट के Rising Skill Development Centre (RSDC) में पर्यावरण जागरूकता विषय पर एक सेशन का आयोजन किया गया. इस सेशन में लगभग 60 स्टूडेंट्स पहुंचे और पर्यावरण के विषय पर अपनी- अपनी बात रखी. पर्यावरण जागरूकता’ सेशन की शुरूआत हमारी सदा ट्रस्ट के फाउंडर मोहम्मद इरशाद आलम ने की, जहां उन्होंने पर्यावरण के महत्व के बारे में बच्चों को बताया.

हमारी सदा ट्रस्ट के Rising Skill Development Centre में बीते दिनों हुए छह दिवसीय क्रिएटिव और मल्टीमीडिया समर कैंप के बाद यह पहला प्रोग्राम था.

मोहम्मद इरशाद आलम ने द्वारा पर्यावरण जागरूकता’ सेशन की शुरूआत के बाद दसवीं की स्टूडेंट नाजिया ने इस प्रोग्राम को आगे बढ़ाया, जहां उन्होंने अपनी बेहतरीन एंकरिंग से इस प्रोग्राम के उत्साह को बढ़ा दिया. इसके बाद एक- एक कर कई बच्चों ने पर्यावरण को साफ और स्वच्छ बनाने को लेकर अपनी- अपनी बातें रखी.

इस प्रोग्राम में आए बच्चों ने पर्यावरण पर कई नज्में भी पढ़ी और सभी से पर्यावरण को बचाए रखने, पेड़ों की देखभाल करने और नए पेड़ लगाने की अपील की. बच्चों ने पर्यावरण के विषय पर हिंदी और अंग्रेजी में स्पीच दी.

इस मौके पर अनम ने पर्यावरण के विषय पर एक नज्म पढ़ी…

मुझसे है सांसो की तुझमें रवानी, मैं ना रहा तो रहेगा ना पानी

मैं तेरा हिस्सा हूं तू मेरा हिस्सा है, मुझसे ही तू जिंदा है

ना काटो मुझे बड़ा दुखता है….

हमारी सदा ट्रस्ट कमजोर तबके के बच्चों को दे रही है सेवा

‘हमारी सदा ट्रस्ट’ आर्थिक और शैक्षिक रूप से कमजोर तबके के बच्चों को पिछले कई वर्षों से अपनी सेवाएं दे रही है. यहां बच्चों के साथ- साथ गृहणी भी पढ़ने के लिए आती है. ‘हमारी सदा ट्रस्ट’ बच्चों को पढ़ाने के साथ- साथ हर सप्ताह कई तरह की एक्टिविटीज जैसे कि एंकरिंग, स्टोरी टेलिंग और गेम्स कराती है.

इसके साथ ही ‘हमारी सदा ट्रस्ट’ बच्चों को किताबों से लेकर कई तरह की किट्स भी उपलब्ध कराती है. साथ ही ट्रस्ट बच्चों को टूर पर भी लेकर जाती है.

बीते दिनों छह दिवसीय क्रिएटिव और मल्टीमीडिया समर कैंप का किया था आयोजन

बीते दिनों ‘हमारी सदा ट्रस्ट’ के Rising Skill Development Centre (RSDC) में कक्षा एक से लेकर नौवीं तक और 10वीं से ग्रेजुएशन तक स्टूडेंट्स के लिए छह दिवसीय क्रिएटिव और मल्टीमीडिया समर कैंप लॉन्च किया था. इस कैंप में कक्षा एक से लेकर नौवीं तक के बच्चों को आर्ट, क्राफ्ट से लेकर स्टोरी टेलिंग और 10वीं से ग्रेजुएशन तक के बच्चों को एंकरिंग, रिपोर्टिंग, वॉइस ओवर से लेकर फोटोग्राफी और सिनेमेटोग्राफी तक सिखाया गया.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe