Homeदेशदिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा का शव यमुना नदी से बरामद... त्रिपुरा की...

दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा का शव यमुना नदी से बरामद… त्रिपुरा की रहने वाली स्नेहा छह दिनों सी थी लापता

स्नेहा दिल्ली यूनिवर्सिटी के आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज में बी.एससी की स्टूडेंट थी. स्नेहा ने आखिरी बार 7 जुलाई की सुबह 5.56 बजे अपनी मां को फोन किया था.

Sneha Debnath: दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़नी वाली त्रिपुरा की 19 वर्षीय छात्रा स्नेहा देबनाथ का शव यमुना नदी से बरामद हुआ है. स्नेहा देबनाथ बीते 7जुलाई से लापता थी. रविवार, 13 जुलाई की शाम गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के नीचे यमुना नदी में स्नेहा का शव मिला. वह साउथ दिल्ली के महरौली स्थित पर्यावरण कॉम्प्लेक्स इलाके में रहती थी.

स्नेहा देबनाथ मूल रुप से त्रिपुरा के सबरूम की रहने वाली थी और वह दिल्ली यूनिवर्सिटी के आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज की छात्रा थी.

दिल्ली पुलिस ने कहा कि पुलिस और एनडीआरएफ द्वारा गहन खोजबीन के बाद, उनका शव गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के नीचे नदी से बरामद किया गया है. आगे की जांच जारी है.

बी.एससी की स्टूडेंट थी स्नेहा

वहीं साउथ दिल्ली के DCP अंकित चौहान ने बताया कि स्नेहा दिल्ली यूनिवर्सिटी के आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज में बी.एससी की स्टूडेंट थी. न्यूज एजेंसी PTI से बात करते हुए एक फैमिली फ्रेंड ने बताया कि स्नेहा ने आखिरी बार 7 जुलाई की सुबह 5.56 बजे अपनी मां को फोन किया था.

अपनी दोस्त से मिलने की बात बोलकर निकली थी

स्नेहा ने इस दौरान बताया था कि वह अपनी एक दोस्त से मिलने सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन जाएगी. फिर इसके बाद उसका फोन बंद हो गया. स्नेहा के परिवार ने जब उसकी दोस्त को फोन किया, तो उसने बताया कि स्नेहा उससे मिलने आई ही नहीं.

स्नेहा की आखिरी लोकेशन सिग्नेचर ब्रिज पर थी

स्नेहा की आखिरी लोकेशन मजनू का टीला स्थित सिग्नेचर ब्रिज पर थी. पुलिस पुछताछ में एक कैब ड्राइवर ने बताया कि उसने स्नेहा को 7 जुलाई को सिग्नेचर ब्रिज पर छोड़ा था. वहीं कुछ लोगों ने बताया कि उन्होंने एक लड़की को यहां देखा था.

‘मैं खुद को नाकाम और बोझ समझती हूं’

पुलिस के मुताबिक, स्नेहा के दिल्ली स्थित कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है, जो उसके हाथ से लिखा हुआ था. सुसाइड नोट में लिखा था कि मैं खुद को नाकाम और बोझ समझती हूं. इस तरह जीना अब बर्दाश्त नहीं हो रहा है. मैंने सिग्नेचर ब्रिज से कूदकर जान देने का फैसला किया है. इसमें किसी का कोई दोष नहीं है, यह मेरा अपना फैसला है.

स्नेहा के पड़ोसी ने कहा

वहीं स्नेहा का शव बरामद होने के बाद स्नेहा देबनाथ के एक पड़ोसी ने न्यूज एजेंसी IANS से बात करते हुए कहा कि मुझे 9 तारीख को पता चला कि वह 7 तारीख से लापता है. कल रात मुझे पता चला कि उसका शव सिग्नेचर ब्रिज के पास मिला है. उन्होंने आगे कहा कि जब मैं 7 तारीख को उससे मिला था तो वह बिल्कुल नॉर्मल लग रही थी.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,100SubscribersSubscribe