Homeविदेशइजराइल का गाजा पर लगातार हमला जारी... सुबह से कम से कम...

इजराइल का गाजा पर लगातार हमला जारी… सुबह से कम से कम 28 फिलिस्तीनी मारे गए

इजराइली सेना की गोलीबारी में सुबह से कम से कम 28 फिलिस्तीनी मारे गए. इनमें सहायता केंद्र के पास मारे गए लोग भी शामिल हैं.

Israel Attack On Gaza: इजराइल लगातार गाजा पर नरसंहार कर रहा है. बीते कुछ समय से इजराइली सेना ने गाजा में हमले तेज कर दिए हैं. एक तरफ हमास और इजराइल के बीच सीजफायर की वार्ता चल रही है तो, वहीं दूसरी तरफ इजराइल अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. इजराइल उन भूखें और मासूम फिलिस्तीनियों पर गोली बरसा रहा है, जो सहायता के लिए वितरण केंद्र की ओर जा रहे हैं. इजराइली सेना ने आज यानी कि सोमवार, 14 जुलाई को भी गोली बारी की जिसमें 28 फिलिस्तीनी मारे गए.

सुबह से कम से कम 28 फिलिस्तीनी मारे गए

अल जजजीरा की एक रिपोर्ट के अनुसार, इजराइली सेना ने भारी गोलीबारी की. इस गोलीबारी में सुबह से कम से कम 28 फिलिस्तीनी मारे गए. इनमें सहायता केंद्र के पास मारे गए लोग भी शामिल हैं. रिपोर्ट के अनुसार, गाजा शहर और उत्तरी गाजा पट्टी के इलाकों में 17 लोग मारे गए.

रविवार को भी की अंधाधुंध गोलीबारी

बता दें कि इजराइल ने बीते कुछ समय से हमले तेज कर दिए हैं. इजराइली सेना ने कल यानी कि रविवार को भी अंधाधुंध गोलीबारी की . इस गोलीबारी में 95 फिलिस्तीनी मारे गए थे.

स्कूल पर किया था हमला

इससे पहले इजराइल ने शुक्रवार के उत्तरी गाजा के जबालिया अन-नजला में हलीमा अल-सादिया स्कूल (Halimah al-Saadiyah School) पर हमाला किया था, जिसमें छोटे बच्चों समेत कम से कम आठ लोग मारे गए. इजराइल की गोलीबारी में अधिकतर संख्या में महिलाएं और बच्चे मारे जा रहे हैं.

इजराइली हमले में अब तक इतने फिलिस्तीनी मारे गए

इजराइल पिछले लगभग 22 महीनों से गाजा में हमले कर रहा है. इस हमले हर दिन फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल द्वारा गाजा में लगातार किए जा रहे हमलों से कम से कम 58,026 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जबकि 138,520 घायल हुए हैं. इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चें शामिल हैं.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
20,000SubscribersSubscribe