Homeदेशमई- जून में किसानों के पास काम नहीं रहता, इसलिए होता है...

मई- जून में किसानों के पास काम नहीं रहता, इसलिए होता है क्राइम… बिहार में बढ़ते अपराध पर बोले ADG कुंदन कृष्णन

बिहार के एडीजी कुंदन कृष्णन ने कहा कि हाल में ही में पूरे बिहार में काफी हत्याएं हुई हैं. वर्षों से ज्यादातर हत्याएं अप्रैल, मई और जून के महीने में होती आई है. हत्या का सिसलिला तब तक जारी रहता है, जब तक बरसात नहीं होती है.

ADG Kundan Krishnan On Bihar Crimes: बिहार में बीते कुछ दिनों से लगातार हत्या की घटनाएं सामने आ रही है. अपराधी पुलिस प्रशासन से बेखौफ होकर हत्या की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. लगातार बढ़ रही अपराध की घटनाओं पर बिहार के एडीजी कुंदन कृष्णन ने अजीबो गरीब बयान दिया है. जिसकी काफी निंदा हो रही है. बता दें कि आज सुबह भी अपराधियों ने पटना के पारस अस्पताल में घुसकर भर्ती मरीज को गोली मार दी.

‘अप्रैल, मई और जून में होते हैं ज्यादा अपराध’

बिहार के एडीजी कुंदन कृष्णन ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि हाल में ही में पूरे बिहार में काफी हत्याएं हुई हैं. वर्षों से ज्यादातर हत्याएं अप्रैल, मई और जून के महीने में होती आई है. हत्या का सिसलिला तब तक जारी रहता है, जब तक बरसात नहीं होती है.

‘किसानों के पास काम नहीं होता है’

एडीजी कुंदन कृष्णन ने आगे बेतुका बयान देते हुए कहा कि क्योंकि इस वक्त ज्यादातर किसानों के पास काम नहीं होता है. बारिश के बाद किसान समुदाय के लोग व्यस्त हो जाते हैं और घटनाएं कम हो जाती हैं.

ADG कुंदन कृष्णन ने आगे कहा कि इस साल चुनाव भी है. इसलिए चुनावी माहौल के कारण राजनीतिक दल और मीडिया इस पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा कि ज्यादातार नवयुवक पैसों के लिए सुपारी किंलिंग शुरू कर दिए हैं. हम वैसे लोगों का डेटा जमा करेंगे, जो कॉन्ट्रैक्ट किलिंग करते हैं. जेल से निकलने के बाद भी वह क्या कर रहे हैं उनपर निगरानी रखेंगे.

ADG के बयान के बाद बिहार का पारा हाई

एडीजी कुंदन कृष्णन के बयान के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है. विपक्षी दल इस बयान की कड़ी निंदा कर रहे हैं. लोगों की मांग है कि ADG को किसानों से माफी मांगनी चाहिए.

‘क्या ध्वस्त कानून व्यवस्था के लिए अन्नदाता दोषी हैं?’

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि बिहार पुलिस के ADG हेडक्वार्टर कुंदन कृष्णन तो मर्डर और हत्याओं का भी सीजन बता रहे हैं. यह भी कह रहे हैं कि अप्रैल – जून किसानों के पास काम नहीं होता, इसलिए ज्यादा क्राइम होता है. क्या ध्वस्त कानून व्यवस्था के लिए अन्नदाता दोषी हैं?

ADG कुंदन कृष्णन के बयान पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि ऐसा बेतुका बयान यह दर्शाता है कि पुलिस कितनी असहाय हो गई है.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,200SubscribersSubscribe