Karni Sena Leader Objectionable Comment On Iqra Hasan: हिंदू संगठन और दक्षिणपंथी नेता लगातार मुसलमानों के खिलाफ विवादित बयान देते रहते हैं. कभी वह मुसलमानों के खिलाफ सामाजिक तो कभी आर्थिक बहिष्कार की बात करते हैं. इसी बीच करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र राणा (Yogendra Rana) ने कैराना से समाजवादी पार्टी की मुस्लिम सांसद इकरा हसन पर अभद्र टिप्पणी की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायर हो रहा है.
‘इकरा हसन से निकाह कुबूल फरमाता हूं’
करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने एक वीडियो के जरिए कहा कि मैं कैराना सासंद इकरा हसन से निकाह कुबूल फरमाता हूं. वो (इकरा हसन) भी कुबूल करें.
‘ओवैसी मुझे जीजा कह कर बुलाएंगे’
योगेंद्र राणा ने आगे कहा कि वह मस्लिम धर्म अपनाए रखें, मेरे घर में नमाज पढ़ सकती है. मुझे कोई ऐतराज नहीं हैं. उन्होंने आगे कहा कि मैने अपनी शर्तें रखी है कि असदुद्दीन औवैसी और अकबरूद्दीन ओवैसी मुझे जीजा कह कर बुलाएंगे.
क्या यही फ्रीडम ऑफ स्पीच है?
करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने इकरा हसन के लिए बहुत गंदी टिप्पणी की है#IqraHasan #YogendraRana pic.twitter.com/duBp9wD8Vm
— BRIJESH PANDEY (@Pandey24Brijesh) July 19, 2025
करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने यह भी कहा कि मैं हिंदू ही रहूंगा. ऐसे ही टीका लगाउंगा, क्योंकि हमें ही साथ रहना है, हिंदू- मुस्लिम भाई- भाई.. मुझे यह निकाह कुबूल है.
योगेंद्र राणा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा कि एक महिला सासंद पर इतनी घटिया बात कहीं जा रही है और सरकार और कानून चादर ओढ़े बैठी है. ऐसे निकम्मे को तुरंत जेल में डाल देना चाहिए.
वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि क्या यूपी सरकार का प्रशासन इतना कमजोर हो गया है कि कोई भी ऐरा- गैरा किसी महिला जनप्रतिनिधि का अपमान कर रहा है.
‘क्या यही फ्रीडम ऑफ स्पीच है?’
एक अन्य यूजर ने कहा कि क्या यही फ्रीडम ऑफ स्पीच है? करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने इकरा हसन के लिए बहुत गंदी टिप्पणी की है.