Demonstration in support of Palestine: इजराइल बीते लगभग 22 महीनों से गाजा पर नरसंहार कर रहा है. इजराइली सेना हर गाजा पट्टी पर फायरिंग कर रही है, जिसमें रोज जर्जनों मासूम फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. इजराइल के नरसंहार के खिलाफ और फिलिस्तिनियों के समर्थन में दुनिया भर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी सिलसिलें में आज यानी कि शनिवार, 19 जुलाई को राजधानी दिल्ली के नेहरू प्लेस में एक शांतिपूर्ण प्रदर्शन का आयोजन किया, जहां हिंदुत्ववादियों ने इस प्रदर्शन का विरोध करते हुए खूब हंगामा मचाया.
फिलिस्तीन के समर्थन में हुए इस प्रदर्शन में छात्र, प्रोफेसर, कलाकार समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने फ्री फिलिस्तीन, गाजा में नरसंहार बंद करो जैसे नारे लगाए गए. इसके साथ ही प्रदर्शन कारियों ने गाजा में हो रहे नरसंहार पर भारत सरकार की चुप्पी की कड़ी अलोचना की.
हिंदूत्ववादियों की भीड़ ने प्रदर्शनकारियों को घेरा
इजराइल के खिलाफ यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण चला रहा था, लेकिन कथित तौर पर हिंदूत्ववादियों की भीड़ ने प्रदर्शनकारियों को घेर कर फिलिस्तीन मुर्दाबाद , इजराइल जिंदाबाद और जय श्रीराम के नारे लगाए.
मुस्लिम महिलाओं के साथ की बदतमीजी
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि प्रदर्शन के भीड़ ने उनपर पानी और कीचड़ फेंका, साथ ही महिलाओं और खासकर मुस्लिमों को निशाना बनाया. पुलिस भी वहां मौजूद थी, लेकिन वह मूकदर्शक बनी रही.
इजराइल ने आज भी 70 फिलिस्तीनियों को मारा
इजराइल के नरसंहार से गाजा में हर दिन मासूम बच्चों औक भूखें लोगों की मौत हो रही है. आज भी इजराइल ने गाजा में फायरिंग की जिसमें कम से कम 70 फिलिस्तीनी मारे गए. इनमें खाद्य सहायता केंद्रों के पास मारे गए 36 लोग शामिल है.
इतने फिलिस्तीनी अब तक मारे गए हैं
बता दें कि इजराइल पिछले लगभग 22 महीनों से गाजा में नरसंहार कर रहा है. इजराइली हमले हर दिन फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल द्वारा गाजा में लगातार किए जा रहे हमलों से कम से कम 58,765 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जबकि 1,40,485 लोग घायल हुए हैं. इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चें शामिल हैं.