Rajasthan: राजस्थान के नागौर जिले में एक और सरकारी स्कूल की जर्जर छत गिर गई. सरकारी स्कूल के छत गिरने की लगातार यह दूसरी घटना है. बीते कल यानी कि शुक्रवार, 25 जुलाई को झालवाड़ में एक स्कूल की छत ढह जाने से सात बच्चों की मौत हो गई थी. इस बड़े हादसे के बाद भी प्रशासन ने सबक नही लिया, जिससे सरकार और प्रशासन पर सवाल खड़े हो गए हैं.
बड़ा हादसे होते- होते टला
बता दें कि राजस्थान के नागौर जिले के डेगाना उपखंड के खारियावास क्षेत्र में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय खारिया की ढाणी में जर्जर छत अचानक से ढह गई. हालांकि इस दौरान वहां पर कोई बच्चें मौजूद जिस कारण एक बड़ा हादसा होते – होते टल गया. रिपोर्टों के मुताबिक, स्कूल की छत लगभग आठ बजे गिरी. इस दौरान सभी स्कूली बच्चे प्राथना के लिए मैदान में खड़े थे.
कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को घेरा
लगातार हो रही इस प्रकार की घटनाओं के बाद राजनीतिक पार्टियों और आम लोगों ने राजस्थान की बीजेपी सरकार पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है. कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज फिर से नागौर में एक स्कूल की छत गिर गई. गनीमत रही कि बच्चे वहां नहीं थे, वरना बड़ा हादसा हो जाता.
कांग्रेस ने कहा कि ये घटनाएं बता रही हैं कि BJP सरकार भ्रष्टाचार में सराबोर है और सारी व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है.
राजस्थान के झालावाड़ में कल स्कूल की छत गिरने से कई बच्चों की जान चली गई।
आज फिर से नागौर में एक स्कूल की छत गिर गई। गनीमत रही कि बच्चे वहां नहीं थे, वरना बड़ा हादसा हो जाता।
ये घटनाएं बता रही हैं कि BJP सरकार भ्रष्टाचार में सराबोर है और सारी व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है। pic.twitter.com/84DByriTje
— Congress (@INCIndia) July 26, 2025
कल स्कूल के छत गिरने से हुई थी सात बच्चों की मौत
बता दें कि बीते कल शुक्रवार को राजस्थान के झालवाड़ में सरकारी स्कूल की छत अचानक ढह गई थी, जिसमें सात बच्चों की मौत हो गई थी. इस दर्दनाक हादसे में दर्जनों बच्चे घायल हो गए हैं, जिनमें कई बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है. छत गिरने से लगभग 40 से ज्यादा बच्चे दब गए थे.

