HomeदेशUP: बुलडोजर एक्शन से दुखी BJP नेता के भाई चेतन सैनी ने...

UP: बुलडोजर एक्शन से दुखी BJP नेता के भाई चेतन सैनी ने की आत्महत्या.. प्रशासन ने अतिक्रण हटाते हुए तोड़ी थी दुकान

Moradabad, Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में बीते कुछ समय से लगातार कई घरों, दुकानों और ईबादतगाहों को अवैध बताते हुए बुलडोजर से तोड़ा जा रहा है. इसी बीच बुलडोजर एक्शन से दुखी होकर बीजेपी नेता के भाई औप फल व्यापारी चेतन सैनी ने दूसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी. जान देने से पहले उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए दुख और गुस्सा जाहिर किया था. आईए जानते हैं पूरा मामला क्या है…

क्या है पूरा मामला?

घटना मुरादाबाद के मझोला इलाके की है. मृतक भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह का बड़े भाई हैं. कृषि उत्पादन मंडी समिति मझोला में हुकुम सिंह एंड कंपनी के नाम से बीजेपी के मंडल उपाध्यक्ष और उनके भाई चेतन सैनी फल का कारोबार करते थे.

दुकान तोड़े जाने पर थे मानसिक परेशान

मंगलवार, 29 जुलाई को अतिक्रमण हटाने के लिए मंडी परिसर में बुलडोजर कार्रवाई की गई थी. वहां स्थित कई दुकानों को तोड़ दिया गया, जिसमें चेतन सैनी की दुकान भी शामिल थी. दुकान तोड़े जाने पर वह मानसिक रूप से बहुत परेशान थे और आखिरकार अपनी जान दे दी.

‘हमारा लाखों रूपए का नुकसान हो गया’

घटना के बाद मृतक चेतन सैनी के भाई ने बताया कि मेरे भैया ने दूसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी. हमारी दुकानों को कल तोड़ दिया गया. हाथ- पैर जोड़कर हमने तोड़ने के लिए रोका लेकिन वह नहीं माने. हमारा लाखों रूपए का नुकसान कर दिया. हमें पांच मिनट तक का समय नहीं दिया गया, सबकुछ तोड़ दिया. सारे फल भी बरबाद हो गए.

‘घटना के लिए प्रशासन जिम्मेदार’

एक अन्य परिजन ने बताया कि बुलडोजर कार्रवाई के बाद चेतन सैनी बहुत परेशान था, किसी से कुछ भी बात नहीं की. हम सबलोग सोए हुए थे और लगभग 11:30 बजे के आसपास छत से कूद कर जान दे दी. परिजनों ने आगे कहा कि इस घटना के लिए बुलडोजर कार्रवाई में शामिल प्रशासन जिम्मेदार है.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,100SubscribersSubscribe