Homeराजनीति'क्या मोदी जी 56 इंच का सीना तब दिखाएंगे जब ट्रम्प 56%...

‘क्या मोदी जी 56 इंच का सीना तब दिखाएंगे जब ट्रम्प 56% टैरिफ लगाएंगे..’ एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने पर भड़के ओवैसी

AIMIM सांसद ने कहा कि क्या मोदी जी अपना 56 इंच का सीना तब दिखाएंगे जब ट्रम्प 56% टैरिफ लगाएंगे. ट्रम्प 50% पर रुक गए. शायद हमारे "नॉन- बायोलॉजिकल" पीएम से वो डर गए.

Asaduddin Owaisi On PM Modi: अमेरिका ने भारत पर 25% का एक्स्ट्रा टैरिफ लगा दिया है, जिससे कुल टैरिफ 50% हो गया है. भारत से अमेरिका भेजे जाने वाले सामानों पर आज यानी की गुरूवार, 7 अगस्त से 25% टैरिफ लगेगा. वहीं 25% एक्स्ट्रा टैरिफ 27 अगस्त से लागू होगा. भारत पर एक्स्ट्रा टैरिफ लगाए जाने पर AIMIM चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को एक बार फिर मसखरा बताते हुए कहा कि उन्हे ग्लोबल ट्रेड का समझ नहीं है. इसके साथ ही ओवैसी ने पीएम मोदी पर भी जमकर निशाना साधा.

एक्स्ट्रा टैरिफ लगाए जाने पर क्या बोले ओवैसी?

ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि ट्रम्प ने भारत पर 25% का और टैरिफ लगा दिया है, जिससे कुल टैरिफ 50% हो गया है. सिर्फ इसलिए क्योंकि हम रूस से तेल खरीदते हैं. यह कूटनीति नहीं, बल्कि उस मसखरे की धौंस है, जो साफ तौर पर नहीं समझता है कि ग्लोबल ट्रेड कैसे चलता है.

‘मोदी जी को इसकी परवाह क्यों होगी?’

ओवैसी ने कहा कि इस टैरिफ का सबसे ज्यादा नुकसान भारतीय निर्यातकों, छोटे उद्योगों (MSMEs) और मैन्युफैक्चरर्स को होगा. इससे सप्लाई चेन प्रभावित होगी, विदेशी निवेश घटेगा और नौकरियों पर असर पड़ेगा. लेकिन मोदी जी को इसकी परवाह क्यों होगी?

‘ट्रम्प हमारे “नॉन- बायोलॉजिकल” पीएम से डर गए’

AIMIM सांसद ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अब वो बीजेपी के ‘मसल पावर’ वाले नेता कहां हैं?पिछली बार मैंने पूछा था कि क्या मोदी जी अपना 56 इंच का सीना तब दिखाएंगे जब ट्रम्प 56% टैरिफ लगाएंगे. ट्रम्प 50% पर रुक गए. शायद हमारे “नॉन- बायोलॉजिकल” पीएम से वो डर गए.

ओवैसी ने उठाए सवाल

इसके साथ ही ओवैसी ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि क्या अपनी रणनीतिक स्वायत्तता (Strategic Autonomy) को बेचना आपके दोस्तों के अरबपतियों के खजाने भरने के लायक था?

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
16,200SubscribersSubscribe