Homeराजनीति'गुजरात के लोग बिहार के वोटर बनने लगे..' तेजस्वी बोले- BJP चुनाव...

‘गुजरात के लोग बिहार के वोटर बनने लगे..’ तेजस्वी बोले- BJP चुनाव आयोग की मिलीभगत से हो रही है बड़ी साजिश

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का कहीं कोई करिश्मा नहीं है. ये लोग चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्थानों के बल पर धांधली और हेराफेरी कर, वोटों की चोरी कर सरकार बना रहे है.

Tejashwi Yadav On Election Commission: बिहार में चुनाव आयोग के SIR प्रक्रिया का विरोध लगातार किया जा रहा है. तमाम विपक्षी राजनीतिक पार्टियां इसके खिलाफ विरोध कर रही है. विपक्षी नेता इस प्रक्रिया को लेकर चुनाव आयोग पर लगातार निशाना साध रहे हैं. इसी बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर हमला बोलते हुए कहा कि अब गुजरात के लोग बिहार के वोटर बनने लगे हैं.

‘BP के प्रभारी भीखूभाई दलसानिया पटना के वोटर बन गए’

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि अब गुजरात के लोग बिहार के वोटर बन रहे हैं. भाजपा के प्रभारी भीखूभाई दलसानिया पटना के वोटर बन गए हैं. उन्होंने अपना आखिरी वोट 2024 में गुजरात में डाला, लेकिन वो अभी भी पटना के वोटर हैं.

‘BJP चुनाव आयोग की मिलीभगत से बेईमानी कर रही है’

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि गुजरात में उनका नाम कट गया था, लेकिन गौर करने वाली बात है कि अभी पांच साल भी नहीं हुए और आप जगह बदलकर वोट देने लगे. जब बिहार चुनाव खत्म हो जाएगा, तो नाम कटवाकर वो कहां जाएंगे? ये एक साजिश है जिसे आप सभी को समझना होगा. भाजपा चुनाव आयोग की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर बेईमानी कर रही है.

तेजस्वी ने चुनाव आयोग पर लगाया गंभीर आरोप

इसके साथ ही तेजस्वी ने मुजफ्फरपुर का मामला उठाते हुए कहा कि बीजेपी की बड़ी नेत्री और मुजफ्फरपुर की मेयर निर्मला देवी के के पास एक ही विधानसभा में दो अलग अलग बूथ पर दो अलग-अलग वोट है. इसके साथ ही कहा कि दो अलग-अलग EPIC कार्ड में इनकी दो अलग-अलग उम्र है. ये बीजेपी की मुजफ्फरपुर से संभावित प्रत्याशी है तो क्या चुनाव आयोग इसलिए इनकी मदद के लिए इनके पक्ष में फर्जी वोटर बना रहा है?

तेजस्वी ने आगे कहा कि जब चुनाव आयोग एक ही विधानसभा में खुद ऐसा कर रहा है तो फिर SIR का क्या मतलब? इसका अर्थ है कि चुनाव आयोग बीजेपी समर्थकों के एक ही घर में अनेक फर्जी वोट बनवा रहा है.

तेजस्वी ने दी चुनौती

आरजेडी नेता ने कहा कि बिहार की जनता 2020 से जानती है कि ये लोग वोट चोर है. मात्र 12,756 वोट के अंतर से धांधली कर इन्होंने हमें 15 सीटों में जबरन चुनाव हरवा दिया. अबकी बार जनता इनका ऐसा इलाज करेगी और भगाएगी कि इनके साथ साथ इनकी आने वाली नस्लें भी याद रखेंगी.

‘नरेंद्र मोदी जी का कहीं कोई करिश्मा नहीं है’

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का कहीं कोई करिश्मा नहीं है. ये लोग चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्थानों के बल पर धांधली और हेराफेरी कर, वोटों की चोरी कर सरकार बना रहे है.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,100SubscribersSubscribe