Pooja Pal On Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी से निष्कासित किए जाने के बाद प्रयागराज के चायल से विधायक पूजा पाल लगातार अपनी पूर्व पार्टी सपा के खिलाफ बयान दे रही है. इसी बीच पूजा पाल ने हत्या का शक जताया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर मेरी हत्या होगी तो इसके लिए समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव जिम्मेदार होंगे. पूजा पाल ने अखिलेश यादव को पत्र लिखते हुए गंभीर आरोप लगाया है.
‘मैं फिर लड़ूंगी और जीतूंगी’
विधायक पूजा पाल ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को पत्र लिखते हुए कहा कि महोदय आपकी पार्टी से निष्कासन का दर्द इतने बड़े-बड़े दर्द सहने के उपरान्त मुझे बहुत छोटा दिखता है, लेकिन मुझे भरोसा है उत्तर प्रदेश की जनता पर, मुझे भरोसा है पूरे उत्तर प्रदेश के अपने पाल समाज के ऊपर, कि वह हमारी शक्ति बनेगें और मैं फिर लड़ूंगी और जीतूंगी.
पूर्व सपा नेता ने आगे कहा कि महोदय एक बेकसूर, विधवा, अनाथ, अति पिछड़े की बेटी पूजा पाल को समाज वादी पार्टी के लोग किस-किस तरह की गन्दी- गन्दी गालियां सोशल मीडिया पर देते हैं. यहां तक की जान से मारने की भी धमकियां दी जाती है, किन्तु मैंने अपना वास्तविक लक्ष्य प्राप्त कर लिया है.
‘पति की तरह मेरी भी हत्या हो सकती है’
पूजा पाल ने कहा कि मेरे पति के हत्यारों को सजा मिल गयी, अब मुझे मौत भी मिले तो भी गर्व ही होगा, किन्तु आपने मुझे जिस तरह बीच रास्ते में अपमानित कर मरने के लिए छोड़ दिया है, जिससे समाजवादी पार्टी के अपराधी अनुयायिओं का मनोबल बहुत बढ़ गया है, इसलिये सम्भव है मेरे पति की तरह मेरी भी हत्या हो जाए.
समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पाल ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को पत्र लिखा
पत्र में लिखा है, “…हो सकता है कि मेरे पति की तरह मेरी भी हत्या कर दी जाए। अगर ऐसा होता है, तो मैं सरकार और प्रशासन से मांग करती हूं कि मेरी हत्या का असली दोषी समाजवादी पार्टी और… pic.twitter.com/OUME3uaXbB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 23, 2025
‘मेरी हत्या होगी तो सपा और अखिलेश यादव जिम्मेदार होंगे’
उन्होंने आगे कहा कि यदि ऐसा होता है तो मैं सरकारों से प्रशासन से मांग करती हूं कि मेरी हत्या का वास्तविक दोषी समाजवादी पार्टी और श्री अखिलेश यादव को ही माना जाए.
सपा ने किया है पार्टी से निष्कासित
बता दें कि बीते दिनों समाजवादी पार्टी ने पूजा पाल को पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासनहीनता के कारण पार्टी से बर्खास्त कर दिया था. सपा ने बयान जारी करते हुए कहा था कि आपके द्वारा पार्टी विरोधी गतिविधियां की गई हैं. आपको सावधानी देने के बाद भी उक्त गतिविधियां बन्द नहीं की गई, जिसके कारण पार्टी को काफी नुकसान हुआ है.