MP Manoj Jha on Voter Adhikar Yatra: बिहार में चुनाव आयोग द्वारा किए जा रहे SIR, फर्जी वोटर और वोट चारी को लेकर कांग्रेस, आरजेडी सहित विपक्षी पार्टियां वोटर अधिकार यात्रा कर रही है. इस यात्रा में देश भर के विपक्ष के बड़े- बड़े नेता शामिल हो रहे हैं. इस यात्रा में लोगों को हुजूम देखा जा रहा है. इसी बीच आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा ने कहा कि आज एक-एक बच्चा बोल रहा है वोट चोरी गद्दी छोड़.
‘वोटर अधिकार यात्रा की प्रतिक्रिया पूरी दुनिया देख रही है’
राजद नेता मनोज कुमार झा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि वोटर अधिकार यात्रा की प्रतिक्रिया तो पूरा देश और पूरी दुनिया देख रही है. हमें खुद भी अंदाजा नहीं था कि वोटर अधिकार यात्रा जिसकी शुरूआत चुनाव आयोग और बीजेपी की मिलीभगत के खिलाफ आक्रोश से हुई थी, वह यहां तक पहुंच जाएगी.
‘एक-एक बच्चा बोल रहा है वोट चोरी गद्दी छोड़…’
राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि एक-एक बच्चा बोल रहा है वोट चोरी गद्दी छोड़… मत सबसे बड़ा मौलिक अधिकार है. आपका मत सुरक्षित नहीं है तो आप सुरक्षित नहीं है, आपका वर्तमान सुरक्षित नहीं है और आपका भविष्य सुरक्षित नहीं है. ऐसे में लोकतंत्र का मूल ही खत्म हो जाता है.
#WATCH | सीतामढ़ी, बिहार: राजद नेता मनोज कुमार झा ने कहा, “(वोट अधिकार यात्रा को लेकर)प्रतिक्रिया तो पूरा देश और पूरी दुनिया देख रही है। हमें स्वयं भी अंदाजा नहीं था कि वोटर अधिकार यात्रा जिसकी शुरूआत चुनाव आयोग और भाजपा की मिलीभगत के खिलाफ आक्रोश से हुई थी, वह यहां तक पहुंच… pic.twitter.com/m9gbRZqcpV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 28, 2025
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, महागंठबंधन के तमाम नेताओं और एक-एक इंसान और एक-एक नागरिक ने माहौल बदलकर रख दिया है.
वोटर अधिकार यात्रा में कई बड़े नेता शामिल
बता दें कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में जारी वोटर अधिकार यात्रा आज यानी कि गुरूवार, 28 अगस्त को बिहार के सीतामढ़ी से निकलेगी और बेतिया तक जाएगी. वोटर अधिकार यात्रा में हर दिन विपक्ष के नेता शामिल हो रहे हैं. बीते दिनों कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन वोटर अधिकार यात्रा में शामिल हुई थी.