RSS Chief Mohan Bhagwat On Indian Muslims: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की स्थापना के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में RSS प्रमुख मोहन भागवत ने एक बड़ा बयान दिया है. RSS के तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन यानी कि आज गुरूवार, 28 अगस्त को मोहन भागवत ने भारत में इस्लाम को लेकर बड़ा बयान दिया.
‘इस्लाम नहीं रहेगा ये सोचने वाला हिन्दू सोच का नहीं’
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि पहले दिन इस्लाम जब भारत में आया उस दिन से इस्लाम यहां है और रहेगा. ये मैंने पिछली बार भी कहा था. इस्लाम नहीं रहेगा ये सोचने वाला हिन्दू सोच का नहीं है.
मोहन भागवत ने आगे कहा कि हिन्दू सोच ऐसी नहीं है. दोनों जगह ये विश्वास बनेगा तब ये संघर्ष खत्म होगा. पहले ये मानना होगा कि हम सब एक हैं.
#WATCH दिल्ली: RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, “…पहले दिन इस्लाम जब भारत में आया उस दिन से इस्लाम यहां है और रहेगा। ये मैंने पिछली बार भी कहा था। इस्लाम नहीं रहेगा ये सोचने वाला हिन्दू सोच का नहीं है। हिन्दू सोच ऐसी नहीं है। दोनों जगह ये विश्वास बनेगा तब ये संघर्ष खत्म होगा। पहले… pic.twitter.com/5SkWdkRNGr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 28, 2025
मुसलमान नागरिकों की रोजगार की जरूरत
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि घुसपैठ को रोकना चाहिए. सरकार कुछ प्रयास कर रही है, धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है. अपने देश में भी मुसलमान नागरिक हैं. उन्हें भी रोजगार की जरूरत है. मुसलमान को रोजगार देना है तो उन्हें दीजिए. जो बाहर से आया है उन्हें क्यों दे रहे हो? उनके देश की व्यवस्था उन्हें करनी चाहिए.
बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की स्थापना के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम के अंतिम दिन यानी कि आज गुरूवार, 28 अगस्त को संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कई सवालों के जवाब दिए.
‘भारत के हर नागरिक के तीन-तीन बच्चे होने चाहिए’
वहीं मोहन भागवत ने कहा कि भारत के हर नागरिक के तीन-तीन बच्चे होने चाहिए. उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रित रहे और पर्याप्त रहे. इस लिहाज से तीन ही बच्चे होने चाहिए. तीन से ज्यादा नहीं होने चाहिए. ये हर किसी को स्वीकार करना चाहिए.