Homeविदेशगाजा पर इजराइल की भीषण बमबारी.. 50 और फिलिस्तीनी मारे गए, UN...

गाजा पर इजराइल की भीषण बमबारी.. 50 और फिलिस्तीनी मारे गए, UN ने कहा- 10 लाख लोग हो सकते हैं विस्थापित

फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी ने चेतावनी दी है कि गाजा सिटी में इजराइल की सैन्य कार्रवाई से 10 लाख लोगों को दोबारा विस्थापित होना पड़ सकता है.

Israel Heavy Bombing On Gaza: इजराइल गाजा पट्टी में लगातार हमले कर रहा है. इजराइली सेना हर दिन गाजा को तबाह करने में लगे हुए हैं. इन घातक हमलों से हर रोज मासूम फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. इजराइल ने आज यानी कि शनिवार, 30 अगस्त को गाजा में भारी बमबारी की, जिसमें कम से कम 50 लोगों की मौतहो गई.

इजराइल कब्जा करने की अपनी योजना को बढ़ा रहा है

इजराइल का कहना है कि वह फिलिस्तीनी क्षेत्र के सबसे बड़े हिस्से पर कब्जा करने की अपनी योजना में आगे बढ़ रहा है. इसी सिलसिले में आज गाजा में कम से कम 50 लोग मारे गए.

अमेरिका ने क्या कहा?

इसी बीच अमेरिका ने कहा है कि वह फिलिस्तीनी अथॉरिटी के राष्ट्रपति महमूद अब्बास को अगले महीने न्यूयॉर्क में होने वाली संयुक्त राष्ट्र की विश्व नेताओं की बैठक में शामिल होने की इजाजत नहीं देगा. इस बैठक में अमेरिका के कई सहयोगी देश फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता देने वाले हैं.

वहीं फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी ने चेतावनी दी है कि गाजा सिटी में इजराइल की सैन्य कार्रवाई से 10 लाख लोगों को दोबारा विस्थापित होना पड़ सकता है.

बता दें कि इजराइली हमले से हर दिन दर्जनों मासूम फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. वहीं इजराइली सेना के नाकाबंदी के कारण गाजा में भुखमरी के हालात पैदा हो गए हैं.

इजराइली हमलों में इतने फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं

इजराइल पिछले लगभग 23 महीनों से गाजा पट्टी में घुसकर हमले कर रहा है. इस हमले हर दिन मासूम फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. वहीं इसके साथ ही अब भूखमरी के कारण भी फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल द्वारा गाजा में लगातार किए जा रहे हमलों से कम से कम 63,371 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जबकि 159,835 लोग घायल हुए हैं. इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चें शामिल हैं.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
20,000SubscribersSubscribe