Nepal PM KP Sharma Oli Resigns: नेपाल में सोशल मीडिया बैन के खिलाफ जारी हिंसक प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया है. सोशल मीडिया बैन के खिलाफ बीते कल यानी कि सोमवार, 8 सितंबर को देश में युवाओं ने प्रदर्शन किया था.
केपी शर्मा ओली ने क्या कहा?
राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल को भेजे अपने त्यागपत्र में ओली ने कहा, “मैंने संविधान के अनुच्छेद 77 (1) (ए) के अनुसार आज से प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है, ताकि संविधान के अनुसार राजनीतिक समाधान ढूंढा जा सके और देश में उत्पन्न असामान्य स्थिति को ध्यान में रखते हुए समस्याओं को हल करने के लिए आगे की पहल की जा सके.”
वहीं इससे पहले केपी शर्मा ओली ने कहा था कि राजधानी और देश के विभिन्न हिस्सों में हुए विरोध प्रदर्शनों और उसके बाद की घटनाओं से दुखी हूं. हमारी नीति है कि किसी भी तरह की हिंसा देश के हित में नहीं है और हम शांतिपूर्ण और बातचीत के जरिए समाधान चाहते हैं. स्थिति का आकलन करने और सार्थक समाधान खोजने के लिए मैं संबंधित पक्षों से बातचीत कर रहा हूं. इसके लिए मैंने आज शाम 6 बजे सभी राजनीतिक दलों की बैठक भी बुलाई है. मैं सभी भाई- बहनों से विनम्र निवेदन करता हूं कि इस मुश्किल समय में शांत रहें.
देश में विरोध प्रदर्शन के बाद भड़की हिंसा
बता दें कि नेपाल सरकार द्वारा सोशल मीडिया बैन करने के फैसले के बाद भारी विरोध प्रदर्शन हुआ. इस विरोध प्रदर्शन के बाद हिंसा भड़क उठी जिसमें लगभग 19 लोग मारे गए और सैकड़ों लोग घायल हो गए. हालांकि इस हिंसक प्रदर्शन के बाद नेपाल सरकार सोशल मीडिया पर बैन हटा दिया था, लेकिन युवा लगातार प्रदर्शन कर ही रहे थे. आखिरकार नेपाल के प्रधानमंत्री को अपना इस्तीफा देना पड़ा.
