Homeधर्म'I Love Muhammad' के बैनर विवाद में देशभर में 1,324 मुसलमानों पर...

‘I Love Muhammad’ के बैनर विवाद में देशभर में 1,324 मुसलमानों पर FIR दर्ज, 38 गिरफ्तार- APCR रिपोर्ट

एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स (APCR) की रिपोर्ट के मुताबिक, "I Love Muhammad" नारों को लेकर हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद 23 सितंबर तक पूरे देश में 21 FIR दर्ज की गई हैं.

‘I Love Muhammad’ Controversy: उत्तर प्रदेश के कानपुर के रावतपुर इलाके में बारावफात जुलूस के दौरान आई लव मोहम्मद (I Love Muhammad) के पोस्टर लगाने पर शुरू हुआ विवाद अभी तक जारी है. स्थानीय हिंदू संगठनों ने इसे नई परंपरा बताते हुए आपत्ति जताई थी. इस मामले पर पुलिस ने बैनर हटाते हुए 9 लोगों को नामजद तथा 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. FIR दर्ज होने के बाद यह मामला देशव्यापी हो गया और पूरे देश के मुसलमान धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला बताते हुए विरोध कर रहे हैं. हालांकि विरोध विरोध प्रदर्शन कर रहे मुसलमानों पर लगातार FIR दर्ज किया जा रहा है. आईए जानते हैं कि इस मामले पर कितने मुसलमानों पर FIR दर्ज किया गया है.

1,324 मुस्लिमों के नाम पर FIR दर्ज

सिविल राइट्स की सुरक्षा के लिए काम करने वाले संगठन एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स (APCR) की रिपोर्ट के मुताबिक, “I Love Muhammad” नारों को लेकर हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद 23 सितंबर तक पूरे देश में 21 FIR दर्ज की गई हैं. इनमें 1,324 मुस्लिमों के नाम हैं और 38 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

APCR की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में अब तक 16 FIR दर्ज की गई हैं और 1,000 से ज्यादा लोगों को आरोपी बनाया गया है.

उत्तर प्रदेश के किन जिलों में कितने मामले दर्ज?

  • उन्नाव: 8 केस, 85 आरोपी, 5 गिरफ्तार
  • कौशांबी: 24 आरोपी, 3 गिरफ्तार
  • बागपत: 150 आरोपी, 2 गिरफ्तार

उत्तराखंड, गुजरात और महाराष्ट्र में भी केस दर्ज

वहीं उत्तराखंड में 401 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किए गए, जिनमें से 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गुजरात में 88 लोगों को आरोपी बनाया गया और 17 गिरफ्तारियां हुईं है. बड़ौदा (वडोदरा) में एक मामला दर्ज हुआ और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. महाराष्ट्र के भायखला इलाके में भी एक केस दर्ज हुआ, जिसमें एक व्यक्ति को आरोपी बनाकर गिरफ्तार किया गया है.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
19,500SubscribersSubscribe