HomeदेशTamil Nadu: एक्टर और राजनेता विजय की रैली में मची भगदड़ में...

Tamil Nadu: एक्टर और राजनेता विजय की रैली में मची भगदड़ में मरने वालों की संख्या 41 पहुंची

भगदड़ में मरने वाले कुल 41 लोगों में 18 महिलाएं, 13 पुरुष, 5 बच्चियां और 5 बच्चे शामिल हैं. करूर जिले के सबसे ज्यादा 34 लोग मारे गए हैं. वहीं इरोड, तिरुपुर और डिंडीगुल जिलों से दो-दो और सलेम जिले से एक व्यक्ति की मौत हुई है.

Tamil Nadu Karur stampede: तमिलनाडु के करूर में शनिवार, 27 सितंबर की शाम तमिलगा वेत्री कझगम (Tamilaga Vettri Kazhagam) नेता विजय की चुनावी रैली में मची भगदड़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है. अस्पताल में इलाज करा रही एक महिला की मौत के बाद यह आंकड़ा 41 हो गया.

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, करूर ज़िले की रहने वाली 65 साल की सुगुना की मौत हो गई. वो आईसीयू में वेंटिलेटर पर थीं.

मरने वालों में 10 बच्चें शामिल

बता दें कि भगदड़ में मरने वाले कुल 41 लोगों में 18 महिलाएं, 13 पुरुष, 5 बच्चियां और 5 बच्चे शामिल हैं. करूर जिले के सबसे ज्यादा 34 लोग मारे गए हैं. वहीं इरोड, तिरुपुर और डिंडीगुल जिलों से दो-दो और सलेम जिले से एक व्यक्ति की मौत हुई है.

कैसी मची भगदड़?

शनिवार को एक्टर और राजनेता विजय की रैली में भारी भीड़ उमड़ी थी. अचानक ये भीड़ बेकाबू हो गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जिससे भगदड़ मच गई. कई लोग बेहोश हो गए, जिन्हें पास के अस्पतालों में ले जाया गया. रिपोर्टों के मुताबिक, चुनावी रेली में बहुत ज्यादा भीड़ हो जाने के कारण यह हादसा हुआ.

विजय ने पीड़ित परिवारों को 20 लाख रुपये देने का किया ऐलान

इस दर्दनाक घटना के बाद तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) के प्रमुख और एक्टर विजय ने घोषणा की थी कि वह तमिलनाडु के करूर में उनकी रैली के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण भगदड़ में पीड़ित परिवारों को 20 लाख रुपये और घायलों को 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेंगे.

साथ ही विजय ने सोशल मीडिया में भावुक पोस्ट करते हुए कहा था कि उनके पास अपने दिल की पीड़ा को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं, उन्होंने आगे कहा कि मृतकों के चेहरे उनके दिमाग में घूम रहे हैं.

पीएम मोदी ने जताया दुख

वहीं पीएम मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि तमिलनाडु के करूर में एक राजनीतिक रैली के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना बेहद दुखद है. मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं इस कठिन समय में उन्हें शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं. सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
19,500SubscribersSubscribe