Sharjeel Imam News: दिल्ली दंगों के साजिश मामले में पिछले पांच सालों से बिना ज़मानत के जेल में बंद शरजील इमाम ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ने के लिए दिल्ली की एक अदालत में अंतरिम ज़मानत अर्जी दायर की है. CAA विरोधी आंदोलन से जुड़े कार्यकर्ता शरजील इमाम UAPA (गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम कानून) के तहत पांच सालों से जेल में बंद हैं.
शरजील इमाम ने दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश समीर बाजपेई के समक्ष एक अर्जी दाखिल की है, जिसमें उन्होंने 15 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक 14 दिनों की अंतरिम ज़मानत मांगी है. ताकि वो अपना नामांकन दाखिल कर सकें और चुनाव प्रचार कर सकें. शरजील इमाम बिहार के बहादुरगंज सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने वाले हैं.
पिछले पांच सालों में कोई जमानत नहीं मिली
शरजील इमाम ने अपनी याचिका में बताया कि वह पिछले पांच साल और दो महीने से लगातार जेल में बंद हैं और इस दौरान उन्हें एक बार भी ज़मानत नहीं मिली, यहां तक कि अस्थायी ज़मानत (interim bail) भी नहीं दी गई.
जमानत अर्जी में और क्या कहा गया?
जमानत अर्जी में कहा गया है कि आवेदक एक राजनीतिक बंदी और छात्र कार्यकर्ता है और वह अपने गृह राज्य बिहार से चुनाव लड़ना चाहता है. इसमें आगे कहा गया है कि इमाम एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ना चाहते हैं और किसी भी राजनीतिक दल से जुड़े नहीं हैं.
जमानत अर्जी में शरजील के पारिवारिक हालातों का जिक्र करते हुए बताया गया कि उनके नामांकन और चुनाव प्रचार की व्यवस्था करने वाला उनके छोटे भाई के अलावा कोई नहीं है, जो अपनी बीमार मां की देखभाल कर रहा है और परिवार का भरण- पोषण कर रहा है.
बता दें कि बिहार में 243 सीटों के लिए दो चरण में 6 नवंबर और 11 नवंबर को चुनाव होने हैं. वहीं वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी.

