Ram Gopal Varma On Gaza: गाजा पिछले दो सालों से इजराइली हमले का दर्द झेल रहा है. पूरी दुनिया के अमनपसंद लोग गाजा वासियों के साथ खड़े हैं और इजराइली हमले का विरोध कर रहे हैं. वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो गाजा में हो रहे नरसंहार का जश्न का मना रहे हैं. इसी बीच भारतीय फिल्म मेकर और प्रोड्यूसर राम गोपाल वर्मा ने सोशल मीडिया में गाजा को लेकर एक विवादित पोस्ट किया है, जिससे काफी हंगामा मच गया. इस विवादित पोस्ट के बाद लोगों ने राम गोपाल वर्मा की कड़ी अलोचना करते हुए खूब सुनाया है. तो आईए जानते हैं कि फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा ने गाजा को लेकर क्या कहा है..
‘गाजा में हर दिन दिवाली’
भारतीय फिल्म मेकर और प्रोड्यूसर राम गोपाल वर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर विवादित ट्वीट करते हुए कहा कि भारत में केवल एक दिन दिवाली होती है और गाजा में हर दिन दिवाली होती है.
In INDIA only one day is DIWALI and in GAZA, every day is DIWALI🔥🔥🔥
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) October 20, 2025
मशहूर पत्रकारों, लेखकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से सोशल मीडिया यूजरों ने फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा के इस बयान की निंदा की और इसे नैतिक गिरावट और पूरी तरह से असंवेदनशीलता का उदाहरण बताया.
इन लोगों ने राम गोपाल वर्मा को दिया कड़ा जवाब
मशहूर पत्रकार राणा अय्यूब ने राम गोपाल वर्मा के बयान पर कहा कि एक नैतिक रूप से भ्रष्ट देश में वायरस के लिए बचा ही क्या है मारने को.
लेखक अशोक कुमार पांडेय ने राम गोपाल वर्मा के बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, कभी नहीं सोचा था कि तुम इस तरह निकलोगे.
‘इंसान बनने में बरसों लगेंगे’
फिलिस्तीनियों के हक की बात को लगातार उठाने वाली असिस्टेंट प्रोफेसर राखी त्रिपाठी ने कहा कि आपको इंसान बनने में बरसों लगेंगे. आपको जश्न और तबाही में फ़र्क़ भी नहीं पता.
असम कांग्रेस की नेता हरमीत कौर ने कहा कि आपके दिमाग की गंदगी देखकर हैरानी हुई. आप दिवाली का त्यौहार, नरसंहार और बच्चों की हत्या के साथ मना रहे हैं. आप अपनी फिल्मों से भी बदतर हैं.वहीं पत्रकार शाबिर हुसैन ने कहा कि ‘गाजा दिवाली’ आपके घरों तक भी पहुंचेगी. निश्चिंत रहें. मोदी आपको लगातार उस दिशा में ले जा रहे हैं.