Hyderabad: देशभर में हिंदूत्ववादी संगठन और दक्षिण पंथी समूह के लोग बेबुनियाद आरोप लगाकर हंगामा मचाते रहते हैं. कभी नॉन-वेज बेचने पर तो कभी किसी और कारणो से दुकानदारों को परेशान करते हैं. इसी बीच हैदराबाद में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बीफ बेचने के आरोप में एक रेस्टोरेंट पर हमला कर दिया और जबरन बंद करवाने की कोशिश की. आईए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है..
क्या है पूरा मामला?
हैदराबाद के उस्मानिया यूनिवर्सिटी कैंपस के नजदीक इंग्लिश फॉरेन लैंग्वेजेज़ यूनिवर्सिटी के पास केरल का भोजन परोसने वाले रेस्टोरेंट पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया. और बीफ परोसने के आरोप में रेस्टोरेंट बंद कराने की कोशिश करने करने लगे.
The Siyastat Daily की रिपोर्ट के अनुसार, EFLU के छात्रों ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद VHP और बजरंग दल के कार्यकर्ता रेस्टोरेंट में पहुंचे. उन्होंने लोगों से कहा कि वे जगह खाली कर दें. रेस्टोरेंट को बीफ परोसने के कारण बंद किया जाएगा. इस दौरान हिंदू संगठन के लोगों ने जमकर हंगामा किया. रिपोर्टों के मुताबिक, हंगामें की खबर पर स्थानीय पुलिस भी पहुंची और मामले को शांत कराया.
‘तेलंगाना में बीफ खाना प्रतिबंधित नहीं’
बता दें कि तेलंगाना में बीफ खाना प्रतिबंधित नहीं है, और हैदराबाद के कई इलाकों में खुले तौर पर बीफ परोसा जाता है. हालांकि, ज़्यादातर रेस्तरां आम तौर पर बीफ नहीं परोसते, बल्कि चिकन, मटन और सीफ़ूड जैसे व्यंजन ही परोसते हैं.
वहीं केरल की बात करें तो वहां बीफ बहुत आम है. केरल में पराठा के साथ बीफ फ्राई या करी मलयाली लोगों के बीच एक लोकप्रिय व्यंजन है, जिसे अधिकतर हिंदू लोग भी खाते हैं.
बता दें कि ये पहली घटना नहीं है, जहां हिंदूत्ववादी संगठनों ने नॉन-वेज बेचने के आरोप में किसी रेस्टोरेंट को निशाना बनाया हो. पिछले कुछ सालों में ये लोग लगातार रेस्टोरेंट और दुकानदारों को निशाना बनाते रहे हैं.
