Uttar Pradesh News: देश में हिंदूत्ववादी संगठन, दक्षिणपंथी और बीजेपी के कई नेता खुले मंचों से मुसलामानों के खिलाफ नफरत का जहर घोल रहे हैं. हिंदूत्ववादी संगठनों के कार्यकर्ता देश के मुसलमानों को जिहादी तो कभी अवैध घुसपैठिया बताते हैं. इसी बीच उत्तर प्रदेश के डुमरियागंज के बीजेपी के पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने मुस्लिम लड़कियों के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है, जिसके बाद मुस्लिम समुदाय में काफी गुस्सा देखा जा रहा है. आईए जानते हैं पूरा मामला क्या है.
क्या बयान दिया?
मुसलमानों के खिलाफ हमेशा नफरती बयान देने वाले बीजेपी के पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने एक सभा के दौरान कहा कि जो हिंदू युवक मुस्लिम लड़की लाएगा उसे हम नौकरी देंगे.
बीजेपी नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह ने आगे कहा कि मुस्लिम लड़की लाओ और उसको हिदू बनाओं. ये कहते हुए वो वहां मौजूद हिंदू युवकों से कहते हैं कि कितने लोग तैयार हैं हाथ उठाओ. इसके बाद लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाए.
“जो हिंदू लड़का मुस्लिम लडक़ी लाएगा उसकी नौकरी का इंतेज़ाम हम करेंगे”
सिद्धार्थनगर के डोमरियागंज से BJP का पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह जनसभा में हिंदू लड़कों से मुस्लिम लड़कियों को उठाकर लाने के लिए कह रहा हैं, वो कह रहा है “जो हिंदू लड़का मुस्लिम लडक़ी लाएगा उसकी नौकरी… pic.twitter.com/ik8k5RcuGm
— Zakir Ali Tyagi (@ZakirAliTyagi) October 26, 2025
AAP सांसद संजय सिंह ने कड़ी नाराजगी जाहिर की
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह का वीडियो शेयर करते हुए कड़ी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि पीछे कमल का निशान, मोदी-योगी की तस्वीर, BJP का संस्कारी पूर्व विधायक.
संजय सिंह ने आगे कहा कि BJP कह रही है “हिन्दुओं अगर नौकरी पानी है तो पहले एक घटिया इंसान बनो दूसरे धर्म की लड़की भगाओ.” कौन हिंदू मां-बाप अपने बेटों को छिछोरा बनाना चाहता है? क्या दुनिया में हिंदू धर्म की ये पहचान बनेगी?
इससे पहले भी बीजेपी नेता ने दिया था नफरती बयान
बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है, जहां बीजेपी के नेता ने मुस्लिम लड़कियों के बारे में आपत्तिजनक बयान दिया है. इससे पहले कर्नाटक के विधायक और पूर्व बीजेपी नेता बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने भगवा लव ट्रैप को बढ़ावा देते हुए ऐलान किया था कि अगर कोई हिंदू युवक मुस्लिम लड़की से शादी करता है, तो उसे पांच लाख की आर्थिक मदद दी जाएगी. इस विवादित बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में बवाल मच गया था.
