HomeदेशHaj कमेटी ने 2026 के हज यात्रियों के लिए भुगतान की तारीख...

Haj कमेटी ने 2026 के हज यात्रियों के लिए भुगतान की तारीख बढ़ाई.. जानें कब जमा कर सकेंगे राशि?

मुख्य कार्यकारी अधिकारी शहनवाज़ ने ये भी स्पष्ट किया कि अगर कोई चयनित हज यात्री 7 नवंबर तक दोनों किस्तों का भुगतान नहीं करता है, तो उसकी हज यात्रा रद्द कर दी जाएगी.

Haj 2026: भारत की हज कमेटी (Haj Committee of India) ने हज 2026 के हज यात्रियों के खर्चों के भुगतान करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. हज कमेटी ने किस्त जमा करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर से बढ़ाकर अब 7 नवंबर 2025 कर दी है.

भारत की हज कमेटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शहनवाज़ ने बताया कि सभी चुने गए हज यात्रियों, चाहे वे ड्रॉ के जरिए चुने गए हों या वेटिंग लिस्ट में हों उन्हें अब बढ़ाई गई तारीख तक कुल 2,77,300 रूपए (पहली और दूसरी किस्त मिलाकर) जमा करनी होगी.

मुख्य कार्यकारी अधिकारी शहनवाज़ ने ये भी स्पष्ट किया कि अगर कोई चयनित हज यात्री 7 नवंबर तक दोनों किस्तों का भुगतान नहीं करता है, तो उसकी हज यात्रा रद्द कर दी जाएगी.

ऐसे कर सकते हैं पेमेंट

हज यात्री ऑनलाइन के जरिए भुगतान कर सकते हैं. इसके लिए वे हज कमेटी की आधिकारिक वेबसाइट या हज सुविधा ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग से भी किया जा सकता है.

हज यात्री चाहें तो यह राशि भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India) या यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (union Bank Of India) की किसी भी शाखा में जाकर सीधे हज कमेटी के खाते में जमा कर सकते हैं.

पेमेंट करने के बाद क्या करना है?

राशि भुगतान करने के बाद, वेटिंग लिस्ट से चुने गए उम्मीदवारों को अपने जरूरी दस्तावेज 10 नवंबर तक संबंधित राज्य हज कमेटी में जमा करने होंगे. इनमें आवेदन पत्र, भुगतान की रसीद (या ऑनलाइन रसीद) और मेडिकल स्क्रीनिंग फिटनेस सर्टिफिकेट शामिल हैं.

बता दें कि भारत से हर साल लाखों लोग हज के लिए जाते हैं. भारत सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल 2024 में भारत से करीब एक लाख 40 हजार लोग हज पर गए थे. सऊदी अरब की सरकार किसी देश की आबादी के लिहाज से हज पर आने वाले लोगों की संख्या निर्धारित करती है.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,000SubscribersSubscribe