Homeदेशमशहूर पत्रकार राणा अय्यूब और उनके पिता को जान से मारने की...

मशहूर पत्रकार राणा अय्यूब और उनके पिता को जान से मारने की धमकी मिली, CPJ ने सुरक्षा की मांग की

राणा अय्यूब ने बताया कि कॉल करने वाले की प्रोफ़ाइल इमेज भारतीय गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर से मिलती-जुलती थी, जो इस समय गुजरात की जेल में है. पत्रकार की शिकायत के बाद नवी मुंबई पुलिस ने पत्रकार के घर पर सुरक्षा तैनात कर दी है.

Journalist Rana Ayyub received death threats: देश की मशहूर पत्रकार राणा अय्यूब और उनके पिता को जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी मिलने के बाद पत्रकारों की सुरक्षा समिति (Committee to Protect Journalists) ने भारत सरकार से तुरंत कार्रवाई की मांग की है.

रिपोर्टों के मुताबिक, देश और दुनिया में मशहूर महिला पत्रकार राणा अय्यूब को बीते शनिवार, 2 नवंबर को जान से मारने की धमकी मिली. राणा अय्यूब को कॉल के जरिए धमकी दी गई, और उसने कहा कि वो उनका पता जानता है.

धमकी में क्या कहा गया?

राणा अय्यूब ने मुंबई पुलिस दर्ज शिकायत में बताया कि उन्हें 20 मिनट के अंदर कई धमकी भरे कॉल और व्हाट्सएप मैसेज आए. कॉल करने वाले ने पत्रकार से 1984 के दंगों पर एक लेख लिखने की मांग की, जिसमें 3,000 सिख मारे गए थे. बता दें कि ये देंगे यह तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके अंगरक्षकों द्वारा हत्या के बाद हुआ था.

कॉल करने वाले ने राणा अय्यूब को धमकी दी कि अगर उसने लेख प्रकाशित नहीं किया, तो वह उसके घर पर लोगों को भेजकर उस पर हमला करवाएगा और उसके पिता को मार डालेगा.

राणा अय्यूब के घर पर सुरक्षा तैनात

राणा अय्यूब ने आगे बताया कि कॉल करने वाले की प्रोफ़ाइल इमेज भारतीय गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर से मिलती-जुलती थी, जो इस समय गुजरात की जेल में है. पत्रकार की शिकायत के बाद नवी मुंबई पुलिस ने पत्रकार के घर पर सुरक्षा तैनात कर दी है.

CPJ ने जताई चिंता, भारत सरकार से की ये मांग

पत्रकारों की सुरक्षा समिति के भारत प्रतिनिधि कुणाल मजूमदार ने कहा, “राणा अय्यूब और उनके पिता को एक अज्ञात अंतरराष्ट्रीय नंबर से दी गई हिंसा की धमकियां बेहद चिंताजनक हैं. अधिकारियों को जिम्मेदार लोगों की पहचान करके उन्हें जवाबदेह ठहराने के लिए तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए और भारत में सभी पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए ताकि वे धमकी या हिंसा के डर के बिना काम कर सकें.”

बता दें कि स्टिंग रिपोर्टिंग के लिए मशहूर राणा अय्यूब को उनकी रिपोर्टिंग के लिए उन्हें लगातार निशाना बनाया जाता रहा है. पिछले साल 2024 में राणा अय्यूब का कॉन्टेक्ट नंबर सोशल मीडिया पर लीक कर दिया गया था.

राणा अय्यूब का कॉन्टेक्ट “Hindutva Knight” नामक एक दक्षिणपंथी अकाउंट द्वारा लीक कर दिया गया था. इस घटना के बाद उन्हें रेप और जान से मारने की कई धमकी मिली थी.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,000SubscribersSubscribe