Bihar Exit Poll 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण का मतदान खत्म हो चुका है. मतदान खत्म होते ही एग्जिट पोल आ चुके हैं. अधिकतर एग्जिट पोल्स के मुताबिक, बिहार में फिर से NDA की सरकार बन सकती है. हालांकि कई चुनावों में एग्जिट पोल का आंकड़ा गलत साबित हुआ है और नतीजा इसके ठीक विपरित आया है.
अधिकतर एग्जिट पोल में NDA की सरकार
मैटराइज़–IANS के एग्ज़िट पोल के मुताबिक, NDA को 147-167 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं महागठबंधन को 70-90 सीटें और अन्य के खाते में 2-6 सीटें जा सकती है.
चाणक्य स्ट्रैटेजीज़ के एग्ज़िट पोल के अनुसार, NDA को 130-138 सीटें, महागठबंधन को 100-108 सीटें और अन्य को 3-5 सीटें मिलने का अनुमान है.
दैनिक भास्कर के एग्ज़िट पोल ने NDA को 145-160 सीटों में जीत मिलने का अनुमान बताया है. वहीं महागठबंधन को 73-91 सीटों, जनसुराज को 0-3 सीटों और अन्य दलों को 5-7 सीटों पर जीत मिल सकती है.
पीपल्स पल्स के एग्ज़िट पोल के मुताबिक, NDA को 133-159 सीटों, महागठबंधन को 75-101, जन सुराज के 0-5 और अन्य दलों के 2-8 सीटों पर जीत मिल सकती है.
पीपल्स इनसाइट के एग्ज़िट पोल ने NDA गठबंधन को 133-148 सीटों और महागठबंधन को 87-102 सीटों पर जीत का अनुमान लगाया गया है.
पी-मार्क के एग्ज़िट पोल में एनडीए गठबंधन को 142-162 सीटें और महागठबंधन को 80-98 सीटें दी गई हैं.
राहुल गांधी ने एग्जिट पोल पर क्या कहा?
बिहार विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होने के बाद अधिकतर एग्जिट पोल्स के मुताबिक, राज्य में NDA ही फिर से सरकार बनाती दिख रही है. हालांकि महागठबंधन इन एग्जिट पोल्स को खारिज कर चुका है. राहुल गांधी ने कहा कि यह कोई एग्जिट पोल नहीं, यह मोदी मीडिया पोल और मोदी का फैंटेसी पोल है.

