Omar Abdullah On Delhi Blast: जम्मू- कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज यानी कि गुरुवार, 13 नवंबर को कहा कि जम्मू-कश्मीर का हर नागरिक आतंकवाद से जुड़ा नहीं है, और सभी कश्मीरियों को शक की नजर से देखने की सोच से बचना चाहिए. उन्होंने कहा कि जो भी इस घटना के दोषी हैं, उन्हें सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए.
‘जम्मू-कश्मीर का हर निवासी आतंकवादियों के साथ नहीं’
जम्मू- कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके पर बात करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर का हर निवासी आतंकवादी नहीं है. न ही जम्मू-कश्मीर का हर निवासी आतंकवादियों के साथ भी नहीं हैं. यह चंद लोग हैं, जिन्होंने हमेशा कश्मीर में शांति और भाईचारे को बिगाड़ने की कोशिश की है.
‘कश्मीरी मुसलमान को शक की नजर से देखने से बचना चाहिए’
उमर अब्दुल्ला ने आगे कहा कि ये बदकिस्मती है कि जब हम हर कश्मीरी मुसलमान को एक ही नजरिए से देखने लगते हैं, और ये मान लेते हैं कि हर कश्मीरी मुसलमान आतंकवादी है, तो फिर लोगों को सही रास्ते पर रखना बहुत मुश्किल हो जाता है.
VIDEO | Jammu and Kashmir CM Omar Abdullah speaking on the recent blast near Delhi’s Red Fort, says, “Not every resident of Jammu and Kashmir is a terrorist. It is only a handful of people who have always tried to disturb the peace and brotherhood in Kashmir.”
(Full video… pic.twitter.com/PrntfxDUdP
— Press Trust of India (@PTI_News) November 13, 2025
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जो भी इस घटना के दोषी हैं, उन्हें सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए, लेकिन जो बेगुनाह लोग हैं उन्हें इससे दूर रखना होगा.
साथ ही उन्होंने आगे कहा कि कुछ पढ़े-लिखे लोग ऐसी घटनाओं में शामिल पाए गए हों, लेकिन निर्दोष लोगों को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए.
दिल्ली धमाके में मारे गए 13 लोग
बता दें कि सोमवार शाम लाल किले के पास एक सफेद हुंडई i20 कार में जोरदार धमाका हुआ था, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों लोग घायल हुए थे. वहीं आज धमाके में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है. अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में इलाज के दौरान एक और घायल व्यक्ति की मौत हो गई. मृत व्यक्ति की पहचान बिलाल के रूप में हुई है.

