HomeराजनीतिBihar Election Result 2025: NDA ने 202 सीटों पर कब्जा पर प्रचंड...

Bihar Election Result 2025: NDA ने 202 सीटों पर कब्जा पर प्रचंड जीत दर्ज की, महागठबंधन मात्र इतनी सीटों पर सिमटी

बिहार चुनाव में NDA के घटक दल बीजेपी ने सबसे ज्यादा 89 सीटों पर जीत दर्ज की. इसके साथ ही वो अब अब सीटों के मामले में सबसे बड़ी पार्टी बन गई. वहीं नीतीश कुमार की JDU ने 85 सीटों पर जीत दर्ज कर सीएम कुर्सी अपनी पास रखने का दावा ठोक दिया.

Bihar Election Result 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम घोषित हो चुके हैं और NDA ने 243 विधानसभा सीटों में 202 सीटों पर प्रचंड जीत के साथ फिर से सरकार बनाने का दावा ठोक दिया है. वहीं महागठबंधन मात्र 34 सीटें जीत पाई. वहीं असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने सीमांचल की पांच सीटों में बड़ी जीत दर्ज की.

बिहार में BJP बनीं सबसे बड़ी पार्टी

बिहार चुनाव में NDA के घटक दल बीजेपी ने सबसे ज्यादा 89 सीटों पर जीत दर्ज की. इसके साथ ही वो अब अब सीटों के मामले में सबसे बड़ी पार्टी बन गई. वहीं नीतीश कुमार की JDU ने 85 सीटों पर जीत दर्ज कर सीएम कुर्सी अपनी पास रखने का दावा ठोक दिया. हालांकि अभी तक NDA ने अधिकारिक रूप से सीएम का उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. वहीं चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास ) ने 19 सीटों में जीत दर्ज की है.

महागठबंधन मात्र इतनी सीटों पर सिमटी

महागठबंधन की तरफ से RJD ने सबसे ज्यादा 25 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं कांग्रेस के खाते में मात्र छह सीटें आई. जबकि महागठबंधन की अन्य पार्टियों ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की.

वहीं महागठबंधन से उप मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बनने वाले मुकेश सहनी अपनी पार्टी को एक भी सीटों पर जीत नहीं दिलवा सके.

राहुल गांधी ने क्या कहा?

बिहार विधान सभा चुनाव के रिजल्ट के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मैं बिहार के उन करोड़ों मतदाताओं का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने महागठबंधन पर अपना विश्वास जताया.

राहुल गांधी ने कहा कि बिहार का यह परिणाम वाकई चौंकाने वाला है. हम एक ऐसे चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सके, जो शुरू से ही निष्पक्ष नहीं था.

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि यह लड़ाई संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की है. कांग्रेस पार्टी और INDIA गठबंधन इस परिणाम की गहराई से समीक्षा करेंगे और लोकतंत्र को बचाने के अपने प्रयासों को और अधिक प्रभावी बनाएंगे.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,100SubscribersSubscribe