Bihar Election Result 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम घोषित हो चुके हैं और NDA ने 243 में से 202 सीटें जीतकर फिर से सरकार बनाने की मजबूत दावेदारी पेश कर दी है. हालांकि दूसरी ओर इस चनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा. चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रतिक्रिया दी है.
बिहार विधानसभा चुनाव में 61 सीटों में मैदान में उतरी कांग्रेस मात्र छह सीटों में जीत दर्ज कर सकी. कांग्रेस वाल्मीकि नगर, चनपटिया, फोर्ब्सगंज, अररिया, किशनगंज और मनिहारी की सीट जीतने में कामयाब रही. वहीं बाकी के 55 सीटों में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा. हाालंकि कई सीटों में कांग्रेस के उम्मीदवारों ने कड़ी टक्कर दी, लेकिन हार का सामना करना पड़ा.
कांग्रेस के ये उम्मीदवार जीते
वाल्मीकि नगर से कांग्रेस के उम्मीदवार सुरेंद्र प्रसाद ने JDU के धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह को 1675 वोटों से हराया. चनपटिया से अभिषेक रंजन ने 602 वोटों से BJP के उमाकांत सिंह को मात दी.
कांग्रेस के दो मुस्लिम उम्मीदवार जीते
फोर्ब्सगंज से कांग्रेस के मनोज बिश्वास ने 221 वोटों के कम अंतर से जीत दर्ज की. वहीं अररिया से कांग्रेस के मुस्लिम उम्मीदवार अबिदुर रहमान ने जीत हासिल की. अबिदुर रहमान ने JDU की उम्मीदवार शगुफ्ता अज़ीम को 12741 वोटों से हराया.
किशनगंज सीट से भी कांग्रेस से मुस्लिम उम्मीदवार क़मरुल होदा ने जीत हासिल की. क़मरुल होदा ने BJP की उम्मीदवार स्वीटी सिंह को 12794 वोटों के अंतर से हराया. वहीं मनिहारी से कांग्रेस के मनोहर प्रसाद सिंह ने JDU के शंभू कुमार सुमन को 15168 वोटों से हराया.
राहुल गांधी ने क्या कहा?
बिहार विधान सभा चुनाव के रिजल्ट के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मैं बिहार के उन करोड़ों मतदाताओं का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने महागठबंधन पर अपना विश्वास जताया.
राहुल गांधी ने कहा कि बिहार का यह परिणाम वाकई चौंकाने वाला है. हम एक ऐसे चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सके, जो शुरू से ही निष्पक्ष नहीं था.
मैं बिहार के उन करोड़ों मतदाताओं का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने महागठबंधन पर अपना विश्वास जताया।
बिहार का यह परिणाम वाकई चौंकाने वाला है। हम एक ऐसे चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सके, जो शुरू से ही निष्पक्ष नहीं था।
यह लड़ाई संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की है। कांग्रेस…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 14, 2025
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि यह लड़ाई संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की है. कांग्रेस पार्टी और INDIA गठबंधन इस परिणाम की गहराई से समीक्षा करेंगे और लोकतंत्र को बचाने के अपने प्रयासों को और अधिक प्रभावी बनाएंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने क्या कहा?
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम बिहार की जनता के फ़ैसले का सम्मान करते हुए, ऐसी ताक़तों के खिलाफ़ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे जो संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर, लोकतंत्र को कमज़ोर करने में जुटी हैं. हम चुनाव के परिणामों का गहराई से अध्ययन करेंगे और नतीजों के कारणों को समझने के बाद विस्तृत बात रखेंगे.
हम बिहार की जनता के फ़ैसले का सम्मान करते हुए, ऐसी ताक़तों के खिलाफ़ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे जो संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर, लोकतंत्र को कमज़ोर करने में जुटी हैं।
हम चुनाव के परिणामों का गहराई से अध्ययन करेंगे और नतीजों के कारणों को समझने के बाद विस्तृत बात रखेंगे।
बिहार…
— Mallikarjun Kharge (@kharge) November 14, 2025
कांग्रेस कोषाध्यक्ष ने कहा- ‘दाल में कुछ तो काला है’
वहीं कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि देश में चुनाव प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो रहे हैं और जब ऐसा होगा तो नतीजे इस तरह के अप्रत्याशित होंगे ही. बिहार चुनाव में BJP का स्ट्राइक रेट 90% से ज्यादा है. किसी ने इसकी उम्मीद नहीं की थी. दाल में कुछ तो काला है. हमने अपने गठबंधन सहयोगियों से बात की है, उनका मानना है कि ये अप्रत्याशित नतीजे हैं और इनकी जांच होनी चाहिए। हमें बिहार भर के कार्यकर्ताओं से फ़ोन आ रहे हैं कि गड़बड़ी हुई है.

