Homeदेश'यह आतंकवाद है और कुछ नहीं...' ओवैसी ने दिल्ली धमाके के आरोपी...

‘यह आतंकवाद है और कुछ नहीं…’ ओवैसी ने दिल्ली धमाके के आरोपी उमर नबी के वायरल वीडियो पर कड़ी प्रतिक्रिया दी

असदुद्दीन ओवैसी ने वायरल हो रहे उमर नबी के वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस्लाम में आत्महत्या हराम है और बेगुनाहों की हत्या घोर पाप है. ऐसी हरकतें देश के कानून के भी खिलाफ हैं. इन्हें किसी भी तरह से "गलत नहीं समझा गया" है. यह आतंकवाद है और कुछ नहीं.

Asaduddin Owaisi On Umar Nabi viral video: दिल्ली के लाल किला के पास के हुए धमाके के आरोपी उमर नबी का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो आत्मघाती हमले को सही बताता हुआ दिख रहा है. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए उमर नबी के बातों को गलत बताया है, और कहा कि इस्लाम में आत्महत्या हराम है.

‘यह आतंकवाद है और कुछ नहीं…’

असदुद्दीन ओवैसी ने वायरल हो रहे उमर नबी के वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिल्ली बम धमाकों के आरोपी उमर नबी का एक बिना तारीख वाला वीडियो सामने आया है जिसमें वह आत्मघाती हमले को “शहादत” बता रहा है और कह रहा है कि इसे “गलत समझा गया” है. इस्लाम में आत्महत्या हराम है और बेगुनाहों की हत्या घोर पाप है. ऐसी हरकतें देश के कानून के भी खिलाफ हैं. इन्हें किसी भी तरह से “गलत नहीं समझा गया” है. यह आतंकवाद है और कुछ नहीं.

ओवैसी ने अमित शाह को भी घेरा

AIMIM सांसद ओवैसी ने आगे केंद्र सरकार से सवाल करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर और महादेव के दौरान अमित शाह ने संसद को आश्वासन दिया था कि पिछले छह महीनों में कोई भी स्थानीय कश्मीरी आतंकवादी समूहों में शामिल नहीं हुआ है. फिर यह ग्रुप कहां से आया? इस ग्रुप का पतालगा पाने के लिए कौन जिम्मेदार है?

वीडियो में क्या है?

बता दें कि हाल ही में सामने आए एक वीडियो में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के रहने वाले डॉ. उमर को यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि कैसे आत्मघाती बम विस्फोट की अवधारणा को बहुत गलत समझा गया है और इस्लाम में इसे शहादत अभियान कहा गया है. हालांकि असदुद्दीन ओवैसी ने उमर के बातों का करारा जवाब देते हए इसे सरासर गलत बताया है.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,100SubscribersSubscribe