UP minister Raghuraj Singh controversial statement: हिंदू संगठन, दक्षिणपंथी नेताओं के साथ बीजेपी के बड़े- बड़े नेता देश के मुसलमानों के खिलाफ खुलेआम नफरती बयान देते रहते हैं. देश में मुसलमानों के साथ- साथ उनकी इबादतगाहों के खिलाफ बोलना आम बात हो गई है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के बीजेपी सरकार के मंत्री रघुराज सिंह ने मुसलमानों के खिलाफ विवादित बयान दिया है. बीजेपी के नेता रघुराज सिंह के इस बयान के बाद राज्य के साथ- साथ देश की सियासत गरमा गई है. विपक्ष ने बीजेपी नेता के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
‘देश में कोई भी अल्पसंख्यक संस्थान नहीं होना चाहिए’
योगी सरकार के मंत्री और BJP नेता रघुराज सिंह ने विवादित बयान देते हुए कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की जांच होनी चाहिए. इस यूनिवर्सिटी से बड़े- बड़े आतंकवादी पकड़े गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि देश में कोई भी अल्पसंख्यक संस्थान नहीं होना चाहिए. ये लोग (मुसलमान) अल्पसंख्यक के नाम पर अत्याचार, बलात्कार आदि करते हैं.
BJP नेता रघुराज सिंह ने मस्जिद, मदरसों पर दिया विवादित बयान
BJP नेता रघुराज सिंह ने ये भी कहा कि मस्जिदों पर तो ताले लग जाने चाहिए. साथ ही पूरे देश में मदरसें बंद होने चाहिए, क्योंकि यो हिंदुओं का देश है. उन्होंने यह भी कहा कि ये लोग (मुसलमान) पूरी दुनिया में मार- काट में लगे हुए हैं, ये अमन के विरोधी हैं.
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री रघुराज सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी आतंकियों का अड्डा है. यहां बड़े- बड़े आतंकवादी है. यहां से बुरहान बानी जैसे आतंकवादी निकले हैं.
रघुराज सिंह ने देश के गृह मंत्री अमित शाह से अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और इसके हॉस्टल की जांच करने की अपील की है. साथ ही कहा कि इस यूनिवर्सिटी के क्लासरूम, स्टाफ और प्रोफेसरों की जांच होनी चाहिए.
कांग्रेस सांसद ने उठाए सवाल
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने बीजेपी नेता रघुराज सिंह का वीडियो शेयर करते हुए कई सवाल उठाए हैं. इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी, ये महोदय आपकी ही पार्टी के सदस्य हैं, यूपी सरकार के मंत्री पद पर बैठे हैं और भाषा और सोच कितनी घटिया और देशविरोधी है? इमरान प्रतापगढ़ी ने पीएम मोदी से सवाल करते हुए कहा कि क्या आपकी पार्टी ने एैसे लोगों को खुली छूट दे रखी है ?

