Saudi Arabia Bus Accident: सऊदी अरब के मदीना के पास बीते दिनों हुए सड़क हादसे में लगभग 44 भारतीय उमराह यात्रियों की मौत हो गई थी, जिनमें 42 लोग हैदराबाद और उसके आसपास के जिलों के थे. इन सभी को सऊदी अरब में ही दफनाया जाएगा. इसी के साथ खबर है कि हादसे में मारे गए उमराह यात्रियों को ऐतिहासिक कब्रिस्तान जन्नतुल बक़ी (Jannatul Baqi) में दफनाया (अंतिम संस्कार) जाएगा.
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, हादसे में मारे गए सभी उमराह यात्रियों की DNA पहचान और अन्य सभी फॉर्मैलिटीज चल रही हैं. तेलंगाना सरकार ने मृतकों के 35 परिजनों को तीन सरकारी अधिकारियों के साथ सऊदी अरब जाने की व्यवस्था की है. वहीं लोकल अधिकारियों ने कन्फर्म किया है कि इस हादसे में एक भारतीय जिंदा बचा है, और उसका मेडिकल ट्रीटमेंट चल रहा है.
जन्नतुल बक़ी में दफनाया जाएगा
रिपोर्टों के मुताबिकों, बस हादसे में मारे गए उमराह यात्रियों को जन्नतुल बक़ी में दफनाया जाएगा. बता दें कि जन्नतुल बक़ी मदीना का सबसे पुराना और पहला इस्लामिक कब्रिस्तान है. यह मस्जिद-ए-नब्वी के साउथ-ईस्ट में स्थित है.
जन्नतुल बक़ी में आखिरी पैगंबर मोहम्मद साहब के परिवार के कई प्रमुख सदस्यों की कब्रें हैं. साथ ही सहाबा और कई इस्लामिक विद्वानों की कब्रें भी हैं
कैसे हुआ था हादसा ?
भारत से उराह करने गए यात्रियों से भरी बस मदीना के पास एक ऑयल टैंकर से टकरा गई थी, जिसमें लगभग 44 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर लोग हैदराबाद के रहने वाले थे. इस घटना के बाद हैदराबाद समेत पूरी दुनिया में गम का माहौल बन गया है.
तेलंगाना सरकार ने 5- 5 लाख मुआवजे का किया है ऐलान
बता दें कि तेलंगाना सरकार ने सऊदी अरब के मदीना (Madinah Bus Accident) के पास बस हादसे में जान गंवाने वाले हैदराबाद के उमरा यात्रियों के परिजनों को 5- 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता (एक्स-ग्रेशिया) देने की घोषणा की है.

