AMP National NGO Conference: एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स (AMP) की अगुवाई में बीते दिनों 15 और 16 नवंबर को लखनऊ स्थित स्थित इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया में AMP नेशनल NGO कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस कॉन्फ्रेंस हजारों NGO के प्रतिनिधियों ने शिरकत की. इसके साथ ही देश भर की कई प्रमुख हस्तियों नें भी इस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया. शाहीन ग्रुप के डायरेक्टर डॉ. अब्दुल क़दिर ने भी AMP नेशनल NGO कॉन्फ्रेंस में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मस्जिदें सिर्फ इबादत के लिए नहीं होनी चाहिए.
‘मस्जिदें सिर्फ इबादत के लिए नहीं, बल्कि तालीम और तरबियत के लिए भी’
शाहीन ग्रुप के डायरेक्टर डॉ. अब्दुल क़दिर ने कहा कि मस्जिदें सिर्फ इबादत के लिए नहीं है बल्कि तालीम और तरबियत के लिए भी है. उन्होंने कहा कि दावत के लिए और कई सारे बेहतर काम मस्जिद के जरिए हो सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि मस्जिद को मरकज बनाकर काम करने का प्लान है. आप डॉ. अब्दुल क़दिर द्वारा कही गई बातों और उनके नेक इरादों को हमारे यूट्यूब चैनल सदा टाईम्स पर देख सकते हैं.
