Kashmir Times Office Raid: जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) ने देश के खिलाफ गतिविधियों को बढ़ावा देने के आरोप में आज यानी कि गुरुवार, 20 नवंबर को ‘कश्मीर टाइम्स‘ के ऑफिस पर छापा मारा.
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, एक अधिकारी ने कहा कि ‘कश्मीर टाइम्स’ अखबार के खिलाफ देश के हितों के विरुद्ध गतिविधियों का महिमामंडन” करने का आरोप में मामला दर्ज किया गया है.
अखबार और उसके प्रमोटर्स के खिलाफ केस दर्ज
रिपोर्टों के मुताबिक, स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के अधिकारियों ने अखबार के ऑफिस में रेड मारी. इस दौरान उन्होंने अखबारों और कंप्यूटर की जांच की. अखबार और उसके प्रमोटर्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.
एग्जीक्यूटिव एडिटर अनुराधा के खिलाफ भी FIR दर्ज
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अखबार की एग्जीक्यूटिव एडिटर अनुराधा भसीन के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई है. ‘कश्मीर टाइम्स’ ने अपनी वेबसाइट के जरिए इस कार्रवाई का जवाब देते हुए इसे चुप कराने की एक और कोशिश बताया है.
अखबार ने कहा- हम चुप नहीं रहेंगे
‘कश्मीर टाइम्स’ ने कहा कि “राज्य के खिलाफ” गतिविधियों के बेबुनियाद आरोप और कश्मीर टाइम्स पर की गई कार्रवाई हमें चुप कराने की एक और कोशिश है. हमारे खिलाफ लगाए गए आरोप डराने, गलत साबित करने और चुप कराने के लिए हैं, लेकिन हम चुप नहीं रहेंगे.
‘कश्मीर टाइम्स’ ने आगे कहा कि लगातार टारगेट किए जाने के बाद 2021-2022 में हमारा प्रिंट एडिशन सस्पेंड कर दिया गया था, लेकिन हम डिजिटली काम जारी रखे हुए हैं. हमारी सारी रिपोर्टिंग और आर्टिकल kashmirtimes.com पर सार्वजनिक रूप से उपलब्ध है.
बता दें कि ‘कश्मीर टाइम्स’ की शुरुआत साल 1954 में वेद भसीन ने की थी, जो वर्तमान एडिटर-इन-चीफ अनुराधा के पिता हैं. यह पहले एक वीकली पब्लिकेशन के तौर पर सर्कुलेट होता था और दस साल बाद ये रोज प्रकाशित करने लगा. यह जम्मू और कश्मीर का सबसे पुराना और सबसे ज़्यादा सर्कुलेट होने वाला अखबार है.

