Homeविदेश'इजराइल ने गाजा में सीजफायर के बाद 67 फिलिस्तीनी बच्चों का किया...

‘इजराइल ने गाजा में सीजफायर के बाद 67 फिलिस्तीनी बच्चों का किया कत्ल..’ UNICEF ने जारी किया आंकड़ा

UNICEF के अनुसार, जब से यह वादा किया गया था कि गाजा में हत्याएं बंद हो जाएंगी, तब से हर दिन औसतन लगभग दो बच्चे मारे जा रहे हैं.

Gaza News: गाजा में सीजफायर लागू होने के बावजूद इजराइल अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और लगातार घातक हमले कर रहा है. इसी बीच यूनाइटेड नेशंस चिल्ड्रन्स फंड (UNICEF) ने सीजफायर के बाद इजराइली हमले में मारे गए गाजा के बच्चों का आंकड़ा जारी किया है. UNICEF के अनुसार, पिछले महीने अमेरिका की मध्यस्थता से हुए सीजफायर एग्रीमेंट के लागू होने के बाद से गाजा पट्टी में कम से कम 67 फिलिस्तीनी बच्चे मारे गए हैं.

UNICEF ने क्या कहा?

जिनेवा में शुक्रवार, 21 नवंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए, UNICEF के स्पोक्सपर्सन रिकार्डो पिरेस ने कहा कि मरने वालों में एक बच्ची भी शामिल है, जो गुरुवार को दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में एक घर पर इजराइली एयर स्ट्राइक में मारी गई थी.

UNICEF ने आगे कहा कि यानी, जब से यह वादा किया गया था कि हत्याएं बंद हो जाएंगी, तब से हर दिन औसतन लगभग दो बच्चे मारे जा रहे हैं.

रिकार्डो पिरेस ने कहा कि गाजा के डॉक्टर हमें ऐसे बच्चों के बारे में बताते हैं, जिन्हें वे बचाना जानते हैं लेकिन बचा नहीं पाते. उन्होंने पत्रकारों को ऐसे बच्चों की लिस्ट दी, जो गंभीर रूप से जले हुए, छर्रे लगने, रीढ़ की हड्डी में चोट, दिमाग में गंभीर चोट, कैंसर से पीड़ित बच्चे थे, जिनका महीनों का इलाज नहीं हो पाया. वहीं समय से पहले जन्मे बच्चे जिन्हें इंटेंसिव केयर की जरूरत है, और ऐसे बच्चे जिन्हें ऐसी सर्जरी की जरूरत है जो आज गाजा के अंदर नहीं की जा सकती.

बता दें कि गाजा हेल्थ मिनिस्ट्री के ताजा डेटा से पता चलता है कि सीजफायर के बाद से 280 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 672 घायल हुए हैं, इसके अलावा मलबे से 571 लाशें बरामद की गई हैं.

‘बच्चों को नहीं मिल पा रहा है इलाज’

UNICEF ने इसके साथ ही सोशल मीडिया में बयान जारी करते हुए कहा कि ये कोई आंकड़े नहीं हैं. हर बच्चा एक परिवार, एक सपना, एक जिंदगी वाला था जो लगातार हिंसा की वजह से अचानक कम हो गई. संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी ने जोर देते हुए कहा कि बच्चों को एक ऐसे सीजफायर की जरूरत है जो बना रहे और जिसका सम्मान हो, और मदद भी मिले.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,200SubscribersSubscribe