HomeदेशPunjab: मस्जिद में फिल्म की शूटिंग करने पर विवाद... शाही इमाम ने...

Punjab: मस्जिद में फिल्म की शूटिंग करने पर विवाद… शाही इमाम ने एक्ट्रेस सोनम बाजवा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

पंजाब के शाही इमाम, मौलाना मोहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ने पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा, फिल्म 'पिट स्यापा' के डायरेक्टर और टीम के साथ ही संबंधित विभाग के खिलाफ सख्त पुलिस कार्रवाई की मांग की है.

Punjab: पंजाबी और देश की मशहूर एक्ट्रेस सोनम बाजवा के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप में FIR दर्ज की गई है. सोनम बाजवा ने अपनी अपकमिंग फिल्म पिट स्यापा’ (Pit Syaapa) की शूटिंग पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले के एक मस्जिद के अंदिर की थी, जिससे विवाद खड़ा हो गया. पंजाब के शाही इमाम ने सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) समेत फिल्म की टीम के खिलाफ FIR दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है.

धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप

रिपोर्टों के अनुसार, पंजाब के शाही इमाम, मौलाना मोहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ने पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा, फिल्म पिट स्यापा के डायरेक्टर और टीम के साथ ही संबंधित विभाग के खिलाफ सख्त पुलिस कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया कि फतेहगढ़ साहिब जिले के सरहिंद में ऐतिहासिक भगत साधना मस्जिद के अंदर शूटिंग करके इन्होंने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है.

शाही इमाम ने और क्या कहा?

मौलाना मोहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ने कहा कि किसी भी मस्जिद के अंदर शूटिंग करना मना है. उन्होंने जोर देकर कहा कि भगत साधना मस्जिद का बहुत ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महत्व है. उन्होंने कहा कि यह मस्जिद भगत साधना के नाम पर बनाई गई थी, जिन्हें सिख और मुस्लिम दोनों समुदाय बहुत मानते हैं. उनके भजन गुरु ग्रंथ साहिब में रखे हैं. यहां शूटिंग करना चौंकाने वाला है और इसकी पवित्रता का उल्लंघन है.

मस्जिद की पवित्रता भंग हुई है’

शाही इमाम ने तुरंत पुलिस कार्रवाई की मांग करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने कहा कि मस्जिद की पवित्रता भंग हुई है और आस्था के साथ खिलवाड़ किया गया है. इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. पुलिस को बिना देर किए कार्रवाई करनी चाहिए.

उन्होंने ये भी कहा कि पहले, फिल्में सुधार और बेहतरी का मैसेज देती थीं. आज, फिल्म बनाने वाले वैल्यू से ज्यादा पैसे पर ध्यान देते हैं. अगर हीरोइन और प्रोड्यूसर समझदार होते, तो वे शूटिंग के लिए कभी मस्जिद नहीं चुनते.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,200SubscribersSubscribe