Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी में मुस्लिम छात्रों के एडमिशन को लेकर हंगामा मचा हुआ है. हिंदू संगठन लगातार मुस्लिम छात्रों के एडमिशन को लेकर विरोध कर रहे हैं. इसी बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और श्रीनगर के सांसद रूहुल्लाह मेहदी ने इस मामले में नाराजगी जाहिर करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. आईए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है..
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा में 50 सीटों में से 42 में मुस्लिम छात्रों का चयन हुआ है. सभी का नेशनल मेडिकल काउंसिल की गाइडलाइन के मुताबिक, NEET की मेरिट के आधार पर एडिमशन हुआ है. हालांकि इतनी ज्यादा संख्या में मुस्लिम स्टूडेंट्स का चयन हिंदू संगठनों को पसंद नहीं आया और इसका विरोध करने लगे. हिन्दू संगठनों की मांग है कि इस कॉलेज में सिर्फ हिन्दुओं को ही प्रवेश दिया जाए. इसी बीच श्रीनगर के सांसद रूहुल्लाह मेहदी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
सांसद ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
सांसद रूहुल्लाह मेहदी ने इस मामले में नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सरकार में बैठे लोग हमारे नौजवानों की तकलीफ और निराशा को कैसे समझेंगे? क्या आज वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी में मेरिट वाले स्टूडेंट्स का मामला भी उनकी आंखें नहीं खोलता और उन्हें इस मामले को सुलझाने और हमारे युवाओं को कुछ राहत देने की ज़रूरत महसूस नहीं होती?
सरकार पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि पिछले साल सरकार ने 6 महीने कहा था. वो 6 महीने एक साल में बदल गए हैं. कुछ हफ्ते पहले बडगाम असेंबली इलेक्शन से पहले उन्होंने कुछ दिन कहा था. वो कुछ दिन अब एक महीने से ज्यादा हो चुके हैं.
What will it take for those in the government to understand the agony and hopelessness that our aspiring youths are facing? What will make them understand that this is suffocating an entire young generation and pushing them to walls? Doesn’t even today’s case in Vaishno Devi… https://t.co/zKvRE1yezR
— Aga Syed Ruhullah Mehdi (@RuhullahMehdi) November 24, 2025
उन्होंने आगे कहा कि अगर वे भविष्य में कभी इस मामले को सुलझा भी लेते हैं, तो जो साल उन्होंने गंवाए हैं और जो वैकेंसी पहले ही जा चुकी हैं, उनकी भरपाई कैसे होगी?
रूहुल्लाह मेहदी ने दी चेतावनी
सांसद रूहुल्लाह मेहदी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 20 दिसंबर तक पार्लियामेंट सेशन के खत्म होने के बाद भी यह मामला नहीं सुलझा, तो मैं छात्रों के साथ फिर से धरने पर बैठूंगा जैसे हमने पिछले दिसंबर में किया था. और इस बार यह सिर्फ एक दिन के लिए नहीं होगा.

