Homeराजनीति'मेरे साथ गेम मत खेलिए..' बंगाल की CM ममता बनर्जी ने मोदी...

‘मेरे साथ गेम मत खेलिए..’ बंगाल की CM ममता बनर्जी ने मोदी सरकार और चुनाव आयोग पर साधा निशाना

ममता बनर्जी ने BJP को चुनौती देते हुए कहा कि मेरे साथ गेम खेलने की कोशिश मत कीजिए, क्योंकि आप मुझसे मुकाबला नहीं कर पाओगे. जितनी चाहो उतनी एजेंसी इस्तेमाल करो, जितना चाहो उतना पैसा खर्च करो.

West Bengal News: देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान चलाया जा रहा है. इसे लेकर विपक्षी पार्टियां लगातार केंद्र सरकार और चुनाव आयोग का विरोध कर रहे हैं. इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी सरकार और चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा है.

‘मोदी सरकार भी इनवैलिड हो जाएगी’

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बोंगांव में SIR विरोधी रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार और नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि डरने की कोई बात नहीं है. नरेंद्र मोदी खुद 2024 की वोटर लिस्ट से चुने गए थे. अगर उस लिस्ट को अब इनवैलिड कहा जा रहा है, तो उनकी सरकार भी इनवैलिड हो जाएगी. वे धर्म का कार्ड खेल रहे हैं, वे नागरिकता बेच रहे हैं, और वे एक बार फिर CAA से आपको गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.

ममता बनर्जी ने कहा कि वे आपको धोखा दे रहे हैं. आप लिख सकते हैं कि आप मतुआ कम्युनिटी से हैं, लेकिन आपसे ऐसा लिखवाकर, वे इसे तोड़-मरोड़कर यह दिखाना चाहते हैं कि आप बांग्लादेश से आए हैं. वे यह कहानी बना रहे हैं. लेकिन डरना और घबराना नहीं हैं. जब तक मैं यहां हूं, मैं उन्हें आपको कभी निकालने नहीं दूंगी.

आप मुझसे मुकाबला नहीं कर पाओगे’

ममता बनर्जी ने BJP को चुनौती देते हुए कहा कि मेरे साथ गेम खेलने की कोशिश मत कीजिए, क्योंकि आप मुझसे मुकाबला नहीं कर पाओगे. जितनी चाहो उतनी एजेंसी इस्तेमाल करो, जितना चाहो उतना पैसा खर्च करो. लोग आपका पैसा ले लेंगे और फिर भी आपको वोट देने से मना कर देंगे. आप उन्हें एक महीने के लिए पैसे दे सकते हो, लेकिन उसके बाद क्या? लोग रोजी-रोटी की सुरक्षा, डेमोक्रेसी और इज्ज़त चाहते हैं.

सीएम ममता ने आगे कहा कि जिन्होंने वोट दिया है, जो सरकारी स्कीमों के फायदे उठाने वाले हैं, जो पीढ़ियों से यहां रह रहे हैं, आप उन्हें मिटा नहीं सकते. जनता सरकार चुनती है, फिर भी आज सिस्टम को तोड़ा-मरोड़ा जा रहा है.

‘इलेक्शन कमीशन BJP कमीशन बन गया है’

चुनाव आयोग पर हमला करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि इलेक्शन कमीशन अब यह तय करना चाहता है कि सरकार कौन चुनेगा. एक संस्था जो बिना भेदभाव के होनी चाहिए थी, उसे BJP कमीशन बना दिया गया है.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,200SubscribersSubscribe