Homeराजनीति'जिस RSS ने संविधान का किया विरोध, PM मोदी उसी की करते...

‘जिस RSS ने संविधान का किया विरोध, PM मोदी उसी की करते हैं तारीफ..’ कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का BJP पर हमला

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि देश की जनता जान चुकी है कि संस्थानों को कौन चोट पहुंचा रहा है. ये BJP-RSS के लोग संविधान की धज्जियां उड़ाने में व्यस्त हैं. इसलिए आज संविधान के प्रति इनका ये सम्मान केवल दिखावा है, ढोंग है.

Mallikarjun Kharge On BJP- RSS: भारत में आज यानी कि 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जा रहा है. आज ही के दिन 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने संविधान को मंजूरी दी थी. संविधान दिवस के दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संविधान के महत्व बताने के साथ- साथ BJP और RSS पर जमकर निशाना साधा.

‘संविधान की पहचान खतरे में’

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बाबासाहेब डॉ आंबेडकर व पंडित नेहरु ने संविधान सभा के साथ मिलकर संविधान का ही नहीं एक ऐसे भारत का निर्माण किया जहां लोकतंत्र सर्वोपरि हैं. न्याय, समानता, आजादी, परस्पर भाईचारा, धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद भारत की पहचान बन चुकी है. पर आज ये पहचान खतरे में हैं.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जब संविधान लागू हुआ था, तब RSS जैसे संगठन खुले तौर पर कहते थे कि संविधान “पाश्चात्य मूल्यों” पर आधारित है और उनका आदर्श तो मनुस्मृति है. इतिहास गवाह है कि वे संविधान के खिलाफ थे.

‘मजबूरी में संविधान को अपना बताने की कोशिश कर रहे हैं

कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज विडम्बना यह है कि जो लोग कभी संविधान से ज्यादा मनुस्मृति को मानते थे, सत्ता में आने के बाद मजबूरी और राजनीतिक आवश्यकता के कारण उसी संविधान को अपना बताने की कोशिश कर रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा कि 11 दिसंबर, 1948 को इन्होंने रामलीला मैदान में बड़ा सम्मेलन करके डॉ. अंबेडकर जी का पुतला भी फूंका था. RSS ने केवल संविधान और तिरेंगे का विरोध ही नहीं किया, बल्कि अंग्रेजी राज में जब स्वाधीनता सेनानी जेलों में थे तो RSS अंग्रेजों के साथ थी. और उसी RSS का मोदी जी लाल किले से तारीफ करते हैं. जबकि गांधीजी की हत्या के बाद 30 जनवरी 1948 को RSS पर पहला प्रतिबंध सरदार पटेल जी ने लगाया था.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी (PM Narendra Modi) पर हमला बोलते हुए कहा कि आज मोदी जी हमें Colonisation के खतरे पर Lecture दे रहे हैं, पर यह वही विचारधारा के लोग हैं जिन्होंने आजादी की लड़ाई में, राष्ट्रीय आंदोलन में एक मिनट भी देश की जनता का साथ नहीं दिया, उल्टा अंग्रेजों की गुलामी की.

BJP-RSS के लोग संविधान की धज्जियां उड़ाने में व्यस्त’

उन्होंने आगे कहा कि देश की जनता जान चुकी है कि संस्थानों को कौन चोट पहुंचा रहा है. ये BJP-RSS के लोग संविधान की धज्जियां उड़ाने में व्यस्त हैं. इसलिए आज संविधान के प्रति इनका ये सम्मान केवल दिखावा है, ढोंग है. इन्होंने ही संविधान की प्रतियां जलाईं थी, आज ये जाकर बाबासाहेब की प्रतिमा पर फूल चढ़ा रहें हैं, ये भारत के संविधान और हमारे पूर्वजों की सबसे बड़ी जीत है.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,200SubscribersSubscribe