Homeराजनीति'बाबर और औरंगजेब की औलाद....' BJP नेता गिरिराज सिंह TMC विधायक के...

‘बाबर और औरंगजेब की औलाद….’ BJP नेता गिरिराज सिंह TMC विधायक के बाबरी मस्जिद के बयान पर भड़के

बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि ऐसे बयानों से साफ पता चलता है कि बंगाल में सत्ताधारी पार्टी घुसपैठियों की वोट पर निर्भर है.

तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विधायक हुमायूं कबीर ने बीते दिनों बंगाल में बाबरी मस्जिद के नाम पर एक मस्जिद निर्माण करने का ऐलान किया था. मुस्लिम विधायक के इस बयान के बाद बीजेपी नेता लगातार पलटवार कर रहे हैं. इस बीच बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बाबरी मस्जिद की नींव TMC नहीं, बल्कि बांग्लादेश रखेगा.

बाबरी मस्जिद की नींव TMC नहीं, बल्कि बांग्लादेश रखेगा’

बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने TMC के MLA हुमायूं कबीर के ‘बाबरी मस्जिद’ वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि बाबरी मस्जिद की नींव TMC नहीं, बल्कि बांग्लादेश रखेगा. लेकिन बंगाल के हिंदुओं को यह नहीं भूलना चाहिए कि ममता बनर्जी सरकार बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं के सहारे चलती है. जिस तरह से वह हिंदुओं की लाशों पर राजनीति कर रही हैं, वह ज्यादा दिन नहीं चलेगा. यह एक भ्रष्ट सरकार है, घुसपैठियों के दम पर चलने वाली सरकार है. बंगाल सरकार हिंदू विरोधी है.

बाबर और औरंगजेब की औलाद….’

बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि ऐसे बयानों से साफ पता चलता है कि बंगाल में सत्ताधारी पार्टी घुसपैठियों की वोट पर निर्भर है. उन्होंने कहा कि भारत में जो अपने आप को बाबर और औरंगजेब की औलाद बताते हैं, उन्हें यहां रहने का कोई अधिकार नहीं है.

दरअसल, तृणमूल कांग्रेस के मुस्लिम विधायक हुमायूं कबीर ने हाल ही में ऐलान किया है कि वह आगामी 6 दिसंबर को बंगाल के मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की नींव रखेंगे.

ममता बनर्जी के बयान पर साधा निशाना

इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर गिरिराज सिंह ने कहा कि अब वो खुद हिलने वाली है. उनकी सरकार जाने वाली है. अब SIR भी होगा और आने वाले दिनों में CAA भी लागू होगा. वहां से घुसपैठिए निकाले जाएंगे और भविष्य में बंगाल जैसे राज्यों में NRC भी होगा. दरअसल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीते कल बोंगांव में SIR विरोधी रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार और नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा था.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,200SubscribersSubscribe