Homeदेशप्रेमिका ने बॉयफ्रेंड के लाश से की शादी... जाति अलग होने के...

प्रेमिका ने बॉयफ्रेंड के लाश से की शादी… जाति अलग होने के कारण लड़की के परिजनों ने की थी हत्या

महाराष्ट्र के नांदेड़ के रहने वाले 22 वर्षीय सक्षम ताटे और 20 वर्षीय आंचल मामीलवाड़ पिछले लगभग तीन वर्षों से एक- दूसरे से प्यार करते थे और पूरी जिंदगी एक साथ बिताना चाहते थे. लेकिन दोनों की जाति अलग- अलग होने के कारण आंचल के घर वालों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था.

Maharashtra: महाराष्ट्र के नांदेड़ में प्रेम संबंधों के कारण प्रमेकिा के परिजनों ने प्रेमी की हत्या कर दी. लड़की के परिजनों ने लड़के की जाति अलग होने के कारण उसकी हत्या कर दी. इसके बाद लड़की ने अपनी प्रेमी के शव से शादी कर ली. ये घटना अब चर्चा का केंद्र बना हुआ है, साथ ही जातिवादी मानसिकता पर कई गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. आईए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है..

पूरा मामला क्या है?

दरअसल, महाराष्ट्र के नांदेड़ के रहने वाले 22 वर्षीय सक्षम ताटे (Saksham Tate) और 20 वर्षीय आंचल मामीलवाड़ (Aanchal Mamidwar) पिछले लगभग तीन वर्षों से एक- दूसरे से प्यार करते थे और पूरी जिंदगी एक साथ बिताना चाहते थे. लेकिन दोनों की जाति अलग- अलग होने के कारण आंचल के घर वालों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था. वे आंचल पर सक्षम से अलग होने का दबाव बना रहे थे.

सीने में मारी गोली, पत्थर से सिर कुचला

जब आंचल के घर वाले इस रिश्ते के लिए नहीं मानें तो वो कोर्ट मैरिज करने का सोचने लगे. इसकी खबर आंचल के पिता गजानन मामीलवाड़ और उसके भाइयों को पता चल गई. इसके बाद इन्होंने सक्षम को किसी बहाने मिलने के लिए बुलाया और जमकर पिटाई की. इतनी ही नहीं उन्होंने सक्षम के सीने में गोली भी मारी और उसका सिर पत्थर से कुचल दिया.

प्रेमी के शव से की शादी

शुक्रवार को जब सक्षम ताटे के अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू हुई, तो आंचल रोते हुए उनके घर पहुंचीं. इसके बाद उन्होंने सक्षम के शरीर पर हल्दी लगाई. इसके बाद पूरी रस्म के साथ सक्षम के हाथों से माथे पर सिंदूर लगाकर खुद को उसकी पत्नी बताया.

आंचल ने इस दौरान कहा कि वह अपनी बाकी जिंदगी उनके घर में उनकी बहू के तौर पर रहेंगी. उसने आगे कहा कि मेरे पिता और भाइयों ने हमें अलग करना चाहा. उन्होंने उसे मार दिया, लेकिन वे हार गए और मेरा प्रेमी मरकर भी जीत गया. आंचल ने यह भी कहा कि वह अपने पिता और भाइयों को सख्त सजा दिलवाना चाहती है.

पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस ने बताया कि जब आंचल के पिता और भाइयों को पता चला कि वह शादी करने जा रही है, तो उन्होंने गुरुवार शाम को पुराने गंज इलाके में सक्षम पर हमला कर दिया. जांच करने वालों के मुताबिक, आंचल के भाई हिमेश ममीदवार ने सक्षम पर गोली चलाई जो उसकी पसलियों में जा लगी, फिर उसने उसके सिर पर पत्थर से वार किया, जिससे सक्षम की मौके पर ही मौत हो गई.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,200SubscribersSubscribe