Gujarat: देश में और खासकर बीजेपी शासित राज्यों में मुसलमानों के ईबादतगाहों मस्जिदों, दरगाहों आदि को अवैध बताते हुए तोड़ा जा रहा है. इसी सिलसिले में गुजरात के मोरबी में स्थित एक दरगाह को स्थानीय प्रशासन ने अवैध होने के आरोप में ध्वस्त कर दिया.
स्थानीय मुसलमानों में कड़ी नाराजगी
गुजरात के मोरबी में मणि मंदिर के पास स्थित दरगाह को सिविक अधिकारियों ने बीते कल यानी कि 2 दिसंबर को अवैध बताते हुए ढहा दिया. प्रशासन की इस कार्रवाई से स्थानीय मुसलमानों में कड़ी नाराजगी है. स्थानीय मुसलमान बुलडोजर कार्रवाई का विरोध करते हुए मोरबी सिटी A-डिवीजन पुलिस स्टेशन के जमा हुए और अपना विरोध जताया.
Morbi, Gujarat: Civic authorities removed an illegally constructed religious encroachment near the Mani Temple. A large crowd gathered outside the City A Division police station, while police carried out patrolling to maintain law and order pic.twitter.com/pUI0Z4Hjtw
— IANS (@ians_india) December 2, 2025
पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात
दरगाह को गिराए जाने के दौरान पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. साथ ही कार्रवाई के बाद भी पुलिस बल पूरे इलाके में तैनात रही और पेट्रोलिंग करते रही, ताकि कोई हिंसा ना हो. रिपोर्टों के मुताबिक, पुलिस स्थानीय समुदाय के धार्मिक नेताओं के साथ बातचीत कर तनाव को कम करने की कोशिश कर रही है.
प्रशासन ने जारी किया था नोटिस
रिपोर्टों के मुताबिक, दरगाह का विवाद पिछले कई सालों से चल रहा था. गुजरात हाईकोर्ट ने इसे हटाने पर स्टे लगया था. हालांकि हाल ही में कोर्ट ने स्टे हटा लिया. इसके बाद एडमिनिस्ट्रेशन ने कुछ दिन पहले एक नोटिस जारी कर दरगाह को अपनी मर्जी से हटाने को कहा था, जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो अधिकारियों ने भारी पुलिस सिक्योरिटी के बीच दरगाह को गिराने की कार्रवाई शुरू कर दी.
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, मणिमंदिर के बगल में कथित रूप से गैर-कानूनी तरीके से दरगाह बनाने के लिए जमीन हड़पने के मामले में अक्टूबर 2022 में पुलिस ने मुजावर हशमशा जफरशा फकीर को अहमदाबाद एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था. हेरिटेज बचाओ समिति की अपील के बाद रोड और बिल्डिंग डिपार्टमेंट के अधिकारी ने 26 सितंबर 2022 को मोरबी शहर के A डिवीजन पुलिस स्टेशन में मुजावर के खिलाफ जमीन हड़पने की शिकायत दर्ज कराई थी.

