HomeदेशGujarat: मोरबी में मंदिर के पास बनें दरगाह को प्रशासन ने अवैध...

Gujarat: मोरबी में मंदिर के पास बनें दरगाह को प्रशासन ने अवैध बताते हुए ढहाया

दरगाह को गिराए जाने के दौरान पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. साथ ही कार्रवाई के बाद भी पुलिस बल पूरे इलाके में तैनात रही और पेट्रोलिंग करते रही.

Gujarat: देश में और खासकर बीजेपी शासित राज्यों में मुसलमानों के ईबादतगाहों मस्जिदों, दरगाहों आदि को अवैध बताते हुए तोड़ा जा रहा है. इसी सिलसिले में गुजरात के मोरबी में स्थित एक दरगाह को स्थानीय प्रशासन ने अवैध होने के आरोप में ध्वस्त कर दिया.

स्थानीय मुसलमानों में कड़ी नाराजगी

गुजरात के मोरबी में मणि मंदिर के पास स्थित दरगाह को सिविक अधिकारियों ने बीते कल यानी कि 2 दिसंबर को अवैध बताते हुए ढहा दिया. प्रशासन की इस कार्रवाई से स्थानीय मुसलमानों में कड़ी नाराजगी है. स्थानीय मुसलमान बुलडोजर कार्रवाई का विरोध करते हुए मोरबी सिटी A-डिवीजन पुलिस स्टेशन के जमा हुए और अपना विरोध जताया.

पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात

दरगाह को गिराए जाने के दौरान पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. साथ ही कार्रवाई के बाद भी पुलिस बल पूरे इलाके में तैनात रही और पेट्रोलिंग करते रही, ताकि कोई हिंसा ना हो. रिपोर्टों के मुताबिक, पुलिस स्थानीय समुदाय के  धार्मिक नेताओं के साथ बातचीत कर तनाव को कम करने की कोशिश कर रही है.

प्रशासन ने जारी किया था नोटिस

रिपोर्टों के मुताबिक, दरगाह का विवाद पिछले कई सालों से चल रहा था. गुजरात हाईकोर्ट ने इसे हटाने पर स्टे लगया था. हालांकि हाल ही में कोर्ट ने स्टे हटा लिया. इसके बाद एडमिनिस्ट्रेशन ने कुछ दिन पहले एक नोटिस जारी कर दरगाह को अपनी मर्जी से हटाने को कहा था, जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो अधिकारियों ने भारी पुलिस सिक्योरिटी के बीच दरगाह को गिराने की कार्रवाई शुरू कर दी.

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, मणिमंदिर के बगल में कथित रूप से गैर-कानूनी तरीके से दरगाह बनाने के लिए जमीन हड़पने के मामले में अक्टूबर 2022 में पुलिस ने मुजावर हशमशा जफरशा फकीर को अहमदाबाद एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था. हेरिटेज बचाओ समिति की अपील के बाद रोड और बिल्डिंग डिपार्टमेंट के अधिकारी ने 26 सितंबर 2022 को मोरबी शहर के A डिवीजन पुलिस स्टेशन में मुजावर के खिलाफ जमीन हड़पने की शिकायत दर्ज कराई थी.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,200SubscribersSubscribe