Homeधर्म'अतहर मुसलमान था इसलिए ऐसा हुआ..' मॉब लिंचिंग पर भड़के ओवैसी, कहा-...

‘अतहर मुसलमान था इसलिए ऐसा हुआ..’ मॉब लिंचिंग पर भड़के ओवैसी, कहा- मुसलमानों के लिए खौफनाक वक्त

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अतहर के साथ यह सब इसलिए हुआ क्योंकि वे मुसलमान हैं. आज मुसलमान भारतीय इतिहास के एक खौफनाक वक्त से गुजर रहा है.

Athar Hussain Mob lynching,Nawada, Bihar: बिहार के नवादा जिले में बीते दिनों एक मुस्लिम फेरी वाले मोहम्मद अतहर हुसैन की मॉब लिंचिंग की गई थी, जिसके बाद उनकी मौत हो गई. लिंचिंग के बाद अतहर हुसैन की हुई मौत पर इलाके में काफी तनाव है. वहीं AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि अतहर के साथ यह सब इसलिए हुआ क्योंकि वे मुसलमान हैं.

ओवैसी ने कड़ी नाराजगी जाहिर की

असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए कहा कि मोहम्मद अतहर, एक कपड़े बेचने वाले व्यापारी को एक भीड़ ने नंगा किया, उनके कान काट दिए और गरम लोहे के रॉड से उन पर निशान बनाया. उनसे ₹18,000 भी लूटे गए. उन्हें इतना मारा गया कि उनकी मौत हो गई. पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, लेकिन कई और अभी भी फरार हैं.

ओवैसी ने आगे कहा कि अतहर के साथ यह सब इसलिए हुआ क्योंकि वे मुसलमान हैं. आज मुसलमान भारतीय इतिहास के एक खौफनाक वक्त से गुजर रहा है. हमारा अल्लाह हमारे लिए काफी है.

क्या है पूरा मामला?

पूरा मामला बिहार के नवादा जिले का है. बीते पांच दिसंबर को 35 वर्षीय कपड़ा व्यापारी अतहर हुसैन की मॉब लिंचिंग की गई. लिंचिंग से गंभीर रूप से घायल अतहर हुसैन ने बीती रात यानी कि 12 दिसबंर को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पिछले एक हफ्ते से जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे अतहर की आखिरकार मौत हो गई.

नाम पूछने के बाद किया हमला

मौत से पहले अतहर हुसैन का दिया हुआ एक बयान सामने आया है. उन्होंने अपने बयान में बताया था कि वह डुमरी गांव से लौट रहे थे, तभी भट्टा गांव के पास नशे की हालत में मौजूद 6 से 7 युवकों ने उन्हें रोक लिया. आरोपियों ने उनसे नाम पूछा और जैसे ही उन्होंने अपना नाम “मोहम्मद अतहर हुसैन” बताया, भीड़ ने उन पर हमला कर दिया.

पेट्रोल डाला, गर्म रॉड से दागा, उंगलियां तोड़ी

अतहर ने ये भी बताया था कि हमलावरों ने उन्हें बेरहमी से पीटा, उनके सारे पैसे भी छीन लिए. धर्म चेक करने के लिए उन हमलावरों ने उनके निजी अंगों की तलाशी भी ली. इसके बाद और ज्यादा संख्या में पहुंची भीड़ उन्हें जबरन घसीटते हुए कमरे में ले गई. कमरे में ले जाने के बाद उनके शरीर पर पेट्रोल डाला गया और गर्म लोहे की रॉड से उनके हाथ, पैर और उंगलियों को दागा गया. हमलावरों ने उनकी उंगलियां तोड़ दीं साथ ही पिलास से कान काटने की भी कोशिश की.

अतहर नालंदा जिले के लेहरी पुलिस स्टेशन के गगनडीह इलाके के रहने वाले थे और पिछले 20 सालों से नवादा इलाके में घर-घर जाकर कपड़े बेचते थे. यही उनके रोजी रोटी का साधन था.

आठ आरोपी गिरफ्तार

इस निंदनीय घटना के आरोप में श्री यादव, रंजन कुमार, केदार यादव, गरीबन यादव, यदु यादव, चंदन यादव और दो अन्य आरोपियों को गिफ्तार किया गया है. वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,600SubscribersSubscribe