Delhi Air Pollution: देश की राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ रही वायु प्रदुषण चिंता का सबब बन चुकी है. दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदुषण और GRAP– 4 लागू होने के बाद नई दिल्ली स्थित सिंगापुर हाई कमीशन ने दिल्ली में रह रहे अपने देश के नागरिकों से स्वास्थ्य और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने की अपील की है.
नागरिकों की सेहत का ध्यान रखते हुए ये अपील की
नई दिल्ली में स्थित सिंगापुर हाई कमीशन ने दिल्ली की हवा खतरनाक स्तर पर पहुंचने के बाद अपनी नागरिकों की सेहत का ध्यान रखते हुए ये अपील की है. बीते दिनों AQI 500 के पार पहुंचने और वायु की गुणवत्ता सबसे बुरे स्तर पर पहुंचने के बाद ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के स्टेज 4 को लागू किया गया है.
सिंगापुर हाई कमीशन ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि 13 दिसंबर 2025 को, भारतीय केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में GRAP– 4 लागू किया है. GRAP- 4 के तहत, कंस्ट्रक्शन और इंडस्ट्रियल एक्टिविटीज पर रोक लगा दी गई है, और स्कूलों और ऑफिसों को हाइब्रिड फॉर्मेट में शिफ्ट कर दिया गया है. अधिकारियों ने दिल्ली के लोगों से घरों के अंदर रहने का आग्रह किया है. खासकर बच्चों और सांस या दिल की बीमारियों वाले लोगों से बाहर निकलने पर मास्क पहनने को कहा है.
इस संबंध में सिंगापुर उच्चायोग ने दिल्ली एनसीआर में रहने वाले सिंगापुर नागरिकों से इस सलाह का पालन करने को कहा है.
In light of the Indian Central Pollution Control Board invoking Stage 4 of the Graded Response Action Plan, the Singapore High Commission has issued the following advisory for Singapore nationals in the Delhi NCR. – HC Wong pic.twitter.com/vPIv0LjTnd
— Singapore in India (@SGinIndia) December 15, 2025
सिंगापुर हाई कमीशन ने आगे कहा कि हम यह भी बताना चाहते हैं कि कम विजिबिलिटी के कारण, दिल्ली नेशनल कैपिटल रीजन से आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और कई एयरलाइंस ने सलाह जारी की है. सभी यात्री इन बात का ध्यान रखें और अपडेट के लिए संबंधित एयरलाइंस से संपर्क करते रहें.
नई दिल्ली में स्थित सिंगापुर हाई कमीशन ने इसके साथ ही दिल्ली में रहने वाले सिंगापुर के नागरिकों के लिए हेल्पलाईन नंबर जारी किए है.

