Kanpur, Uttar Pradesh: बीजेपी शासित प्रदेश उत्तर प्रदेश के कानपुर से गर्भवती मुस्लिम महिला को लात मारने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. ये शर्मनाक घटना कानपुर मेडिकल कॉलेज में हुई. रूटीन चेकअप के लिए आई आठ महीने की गर्भवती महिला रुखसार को रोहित यादव नाम के शख्स ने लात मार दी. आरोपी रोहित यादव मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल का खास व्यक्ति माना जाता है. आईए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, आठ महीने की गर्भवती महिला रुखसार अपने पति उस्मान के साथ रूटीन चेकअप के लिए कानपुर मेडिकल कॉलेज आई थी. इस दौरान वहां मौजूद रोहित यादव ने उस्मान को पान मसाला खाने पर 500 रूपए का जुर्माना मांगा. उस्मान ने जब पैसा देने से मना किया तो दबंग रोहित यादव ने हाथापाई पर उतर आया और जबरदस्ती करने लगा.
रोहित यादव ने रूखसार के पेट में मारी लात
रोहित यादव ने जबरदस्ती उस्मान के पॉकेट में हाथ डालते हुए 350 रुपये निकाल लिए. हालांकि पैसे लेने के बाद वो शांत नहीं हुआ और हाथापाई करते रहे. इसी दौरान रुखसार बीच बचाव करने आई, तो आरोपी ने बेरहमी के साथ गर्भवती रूखसार के पेट में लात मार दी. रोहित यादव के लात मारने से रूखसार जमीन पर गिर गई और तड़पने लगी. रिपोर्टों के मुताबिक, जमीन पर तड़प रही गर्भवती मुस्लिम महिला को बचाने के लिए कोई भी नहीं आया.
कानपुर मेडिकल कॉलेज में रूटीन चेकअप के लिए आई 8 महीने की गर्भवती रुकसार को रोहित यादव ने लात मार दी। रोहित मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल का बहुत खास माना जाता है। उस पर वसूली के भी आरोप हैं। पीड़िता थाने गई तो उसे मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर भेजा गया।… pic.twitter.com/S8oopJH4b6
— Bhadohi Wallah (@Mithileshdhar) December 16, 2025
इस घटना के बाद पीड़िता थाने पहुंची, जहां से उसे मेडिकल टेस्ट के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर भेजा गया. हालंकि आरोप है कि जब CHC अकबरपुर में मेडिकल की प्रक्रिया शुरू होने वाली थी, तभी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल का फोन आया. इसके बाद वहां के अधिकारियों ने पीड़िता का मेडिकल करने से इनकार कर दिया.
घटना की जानकारी जब उत्तर प्रदेश सरकार की सूचना राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला तक पहुंची, तो उन्होंने स्वयं हस्तक्षेप किया और जाकर पीड़िता का मेडिकल टेस्ट करवाया. साथ ही उन्होंने इस मामले की गंभीरता से जाँच कराने के निर्देश दिए हैं.
रोहित यादव मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल का काफी करीबी
बताया जा रहा है कि रोहित यादव मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल का काफी करीबी है. उस पर पहले से वसूली जैसे गंभीर आरोप भी लगे हुए हैं. साथ ही इस मामले को भी दबाने की कोशिश किए जाने के आरोप लग रहे हैं.

