Ghaziabad, Uttar Pradesh Murder News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में किराएदार दंपति ने अपने मकान मालकिन की बेरहमी से हत्या कर दी. मकान मालकिन की हत्या उस समय हुई जब वो किराया लेने के लिए आई हुई थी. इस मामले में पुलिस ने गुप्ता दंपति को गिरफ्तार किया गया है. हत्या करने के बाद गुप्ता दंपति का एक वीडियो भी सामने आया है जहां दोनों अपना जुर्म कबूल करते हुए नजर आ रहे हैं. आईए जानते हैं पूरा मामला क्या है..
क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित ओरा काईमोरा सोसायटी का है. टावर नंबर F के फ्लैट नंबर 506 में रहने वाले अजय गुप्ता और उनकी पत्नी आकृति गुप्ता ने मकान मालकिन दीपशिखा शर्मा की गला घोंट कर हत्या कर दी. गुप्ता दंपत्ति ने दीपशिखा की हत्या करने के बाद उनके शव के टुकड़े- टुकड़े किए और सूटकेस में भरकर फ्लैट के अंदर छिपा दिया.
किराए को लेकर था विवाद
दरअसल, अजय गुप्ता और उनकी पत्नी आकृति गुप्ता पिछले अठ महीनों से इस फ्लैट में रह रहे थे. शुरूआत में कुछ महीनों तक उन्होंने समय पर किराया दिया, लेकिन बाद में कभी आर्थिक तंगी, तो कभी नौकरी नहीं होने का बहाना बनाकर किराया नहीं देने लगे. रिपोर्टों के मुताबिक, करीब 6 महीने का लगभग किराया बकाया था, इस बात को लेकर कहासुनी होते रहते थी.
इसी बीच किराएदार अजय गुप्ता और उसकी पत्नी ने मकान मालिक और दीपशिखा शर्मा के पति को कॉल किया कि किराया लेने आ जाओ. इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी दीपशिखा को किराया लेने के लिए भेजा. जब दीपशिखा शाम तक घर वापस नहीं आई तब खोजबीन शुरू हुई और फ्लैट तक पहुंचे. सख्ती से पूछताछ करने के बाद गुप्ता दंपति ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
आरोपियों ने जुर्म कबूला
मकान मालकिन की हत्या करने के बाद आरोपी दंपत्ति का एक वीडियो भी समाने आया है. वीडियो में अजय गुप्ता कहते हैं कि मालकिन ने उसे बहुत प्रताड़ित किया. उनका बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा था. शाम को घर आई तो मैंने चुन्नी से गला घोंटकर मार दिया.
यूपी –
गाजियाबाद में किराया मांगने पर फ्लैट मालकिन का मर्डर करने वाले दंपति अजय गुप्ता व आकृति गुप्ता का कबूलनामा सुनिए… https://t.co/lE0rwGMaLm pic.twitter.com/KWnPqRd9Jw— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) December 18, 2025
अजय गुप्ता आगे कहता है कि मैंने ही उसे मारा है, तभी उसकी पत्नी ने कहा कि नहीं मेरा भी रोल है, मैं साथ थी. हम दोनों ने मिलकर मारा, लाश अंदर रखी है.

