Homeदेश'मैं हिजाब के खिलाफ, पर नीतीश कुमार ने जो किया वो सरासर...

‘मैं हिजाब के खिलाफ, पर नीतीश कुमार ने जो किया वो सरासर गलत..’ जावेद अख्तर ने कहा- माफी मांगे

सोशल मीडिया में लोग मशहूर लेखक जावेद अख्तर के हिजाब के खिलाफ होने का हवाला देते हुए नीतिश कुमार की तरफदारी कर रहे थे. हालंकि जावेद अख्तर इस मामले पर बयान देते हुए सबको चुप करा दिया.

Javed Akhtar On Nitish Kumar Over Hijab Controversy: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मुस्लिम महिला डॉक्टर के हिजाब खींचने के मामले में हंगामा मचा हुआ. देशभर में नीतीश कुमार के हरकत की निंदा की जा रही है. मुस्लिम संगठनों से लेकर विपक्षी पार्टियां लगातार विरोध कर रही है. इसी बीच सोशल मीडिया में लोग मशहूर लेखक जावेद अख्तर (Javed Akhtar) के हिजाब के खिलाफ होने का हवाला देते हुए नीतिश कुमार की तरफदारी कर रहे थे. हालंकि जावेद अख्तर इस मामले पर बयान देते हुए सबको चुप करा दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को उस महिला से बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए.

जावेद अख्तर ने क्या कहा?

जावेद अख्तर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए कहा कि जो लोग मुझे थोड़ा-बहुत भी जानते हैं, वे जानते हैं कि मैं पर्दे के पारंपरिक कॉन्सेप्ट के कितना खिलाफ हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं किसी भी तरह से यह मान लूं कि नीतीश कुमार ने एक मुस्लिम महिला डॉक्टर के साथ जो किया है, वह सही है.

लेखक जावेद अख्तर ने आगे कहा कि मैं इस घटना की कड़ी शब्दों में निंदा करता हूं. नीतीश कुमार को उस महिला से बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए.

बता दें कि मुस्लिम महिला डॉक्टर का हिजाब खींचने के मामले पर देशभर में नीतीश कुमार के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं और माफी की मांग की जा रही है.

नीतीश कुमार ने खींचा था मुस्लिम महिला डॉक्टर का हिजाब

बता दें कि नीतीश कुमार द्वारा मुस्लिम महिला डॉक्टर का हिजाब खींचने का मामला 15 दिसंबर का है. सीएम नीतीश कुमार मुख्यमंत्री सचिवालय में ‘संवाद’ कार्यक्रम के दौरान आयुष डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र सौंप रहे थे.. हिजाब पहनी डॉक्टर नुसरत परवीन भी नियुक्ति पत्र लेने आई. इसी दौरान 75 वर्षीय मुख्यमंत्री नीतीश ने मुस्लिम महिला का हिजाब खींच दिया.

इस घटना के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि नीतीश कुमार नियुक्ति पत्र देते हुए एक मुस्लिम महिला डॉक्टर के चेहरे से हिजाब खींच रहे हैं. इस दौरान राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार हंसते हुए नजर आते हैं.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
18,200SubscribersSubscribe