Homeहेल्थपरिमार्जन व कॉनकॉर के तत्वावधान में मथुरा नगर व लोहवन में दो...

परिमार्जन व कॉनकॉर के तत्वावधान में मथुरा नगर व लोहवन में दो निशुल्क स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न

परिमार्जन फाउंडेशन और भारत सरकार के उपक्रम कॉनकॉर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में 1100 से अधिक लोगों का निशुल्क ईलाज, जांच और दवाईयां दी गई.

Mathura: परिमार्जन फाउंडेशन और भारत सरकार के उपक्रम कॉनकॉर के संयुक्त तत्वावधान में ग्रोइंग सोल किड्स गुरुकुल, निकट बिड़ला मंदिर एवं राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, लोहवन गांव में स्वास्थ्य शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ. देश के प्रमुख अस्पतालों से आए अनुभवी चिकित्सकों ने सैकड़ों रोगियों का परीक्षण कर नि:शुल्क परामर्श एवं दवाएं प्रदान कीं.

शिविर के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर राधा वल्लभ उपस्थित हुए. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर समाज के वंचित वर्ग तक चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाने का सशक्त माध्यम हैं. यह कैंप उन लोगों द्वारा लगाया जा रहा है जो इसी मथुरा की धरती से जन्मे हैं और आज अपने लोगों की सेवा करना चाहते हैं. शिविर में विशिष्ट अतिथियों के रूप में कॉनकार के प्रबंधक राजीव चतुर्वेदी एवं डीसीएमओ डाक्टर अनुज चौधरी एवं एसीएमओ डाक्टर भूदेव सिंह एवं परिमार्जन की टीम से वार्ड पी सिंह व एसपी उपाध्याय उपस्थित रहे.

राजीव चतुर्वेदी ने कहा कि देश की इतनी बड़ी हस्तियों का इस शहर में पधार कर इस सामाजिक कार्य के लिए आना बड़ी बात है और यह समाज सेवा प्रभु सेवा का ही नाम है. अध्यक्षता करते हुए परिमार्जन फाउंडेशन के सेक्रेटरी गजानंद शर्मा ने बताया कि परिमार्जन फाउंडेशन तथा कॉनकॉर के सहयोग से पहले भी इस प्रकार के निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया हैं और आगे भी सर्जरी और फ़ॉलो-अप शिविर लगाने का इरादा है.

ग्रोइंग सोल मथुरा नगर कैंप में उपस्थित हुए ये प्रमुख डॉक्टर

  • हड्डी रोगः डॉक्टर अभिषेक
  • हृदय रोगः डाक्टर अजीत जैन
  • त्वचा रोगः डाक्टर मिनहाज
  • सामान्य रोगः डाक्टर अरुण कुमार
  • नेत्र रोगः डाक्टर रवि मिश्रा

लोहवन राजकीय विद्यालय कैंप में उपस्थित हुए ये प्रमुख डॉक्टर

  • हड्डी रोगः डॉक्टर सुनील कुमार पांडेय
  • वृद्धायु रोगः डाक्टर विनय गुर्जर
  • त्वचा रोगः डाक्टर गुरविंदर सिंह बांगा
  • सामान्य रोगः डाक्टर विनायक एवं डाक्टर धर्मेंद्र सिंह
  • नेत्र रोगः डाक्टर मनोज महोलिया

शिविर में हृदय, हड्डी, नेत्र, त्वचा एवं सामान्य रोगों से संबंधित मरीजों की बीपी, शुगर, ईसीजी एवं नेचुरोपैथी जांच की गई. शिविर में स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और आयोजन के लिए परिमार्जन फाउंडेशन, कंटेनर कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (कॉनकॉर) तथा दोनों स्कूलों के प्रति आभार व्यक्त किया.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
18,200SubscribersSubscribe